राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) के प्रमुख शरद पवार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने इंडिया ब्लॉक की कमान संभालने की इच्छा जताई है। शनिवार को कोल्हापुर में पत्रकारों से बात करते हुए शरद पवार ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एक सक्षम नेता हैं और उन्हें विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करने की अपनी इच्छा दिखाने का अधिकार है। CM ममता बनर्जी ने कहा था कि वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में अपनी भूमिका जारी रखते हुए विपक्षी मोर्चे को चलाने की दोहरी जिम्मेदारी संभाल सकती हैं।

शरद पवार ने क्या कहा?

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) के प्रमुख शरद पवार यह बयान ऐसे समय में आया है जब अलग-अलग क्षेत्रीय दलों के असंतोष और हरियाणा और महाराष्ट्र में कांग्रेस को हाल ही में मिले चुनावी झटकों के कारण इंडिया गठबंधन के भीतर ‘तनाव’ बना हुआ है। ममता बनर्जी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा, “वह देश की एक सक्षम नेता हैं और उन्हें यह कहने का अधिकार है। उन्होंने संसद में जो सांसद भेजे हैं, वे मेहनती और जागरूक हैं।”

ममता बनर्जी ने क्या कहा था?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के कामकाज पर असंतोष व्यक्त किया और मौका मिलने पर इसकी कमान संभालने के अपने इरादे का संकेत दिया।

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा कि वह बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में अपनी भूमिका जारी रखते हुए विपक्षी मोर्चे के नेतृत्व के साथ दोहरी जिम्मेदारी संभालने में सक्षम होंगी।

उन्होंने बंगाली समाचार चैनल ‘न्यूज 18’ बांग्ला के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैंने ‘इंडिया’ गठबंधन का गठन किया था, अब इसे प्रबंधित करना मोर्चे का नेतृत्व करने वालों पर निर्भर है। अगर वे यह नहीं कर सकते, तो मैं क्या कर सकती हूं? मैं बस यही कहूंगी कि सभी को साथ लेकर चलने की जरूरत है।’’

सपा का MVA से अलग होना, ममता के बयान और महाराष्ट्र-हरियाणा की हार, इंडिया गठबंधन बिखरने की कगार पर है?

यह पूछे जाने पर कि एक मजबूत भाजपा विरोधी ताकत के रूप में अपनी साख को देखते हुए वह गठबंधन का प्रभार क्यों नहीं ले रही हैं, बनर्जी ने कहा, ‘‘यदि अवसर दिया गया तो मैं इसका सुचारू संचालन सुनिश्चित करूंगी।’’