Maharashtra Assembly Elections: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) प्रमुख शरद पवार ने बड़ा दावा किया है। पवार ने कहा कि 2024 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले दिल्ली में दो लोग उनसे मिलने आए थे। इन लोगों ने महा विकास अघाड़ी (MVA) को 288 में से 160 सीटें जिताने की गारंटी दी थी।
शरद पवार ने शनिवार को नागपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वह इन दोनों लोगों को लेकर राहुल गांधी के पास गए थे, उन्होंने ये ऑफर राहुल को भी दिया था। पवार ने कहा कि उन्होंने और राहुल ने ये ऑफर नहीं लिया और मना कर दिया। पवार ने दोनों लोगों ने नाम और पहचान नहीं बताई। इसको लेकर उन्होंने कहा कि हमें इस रास्ते पर चलकर चुनाव नहीं जीतना था, इस वजह से हमने उनके ऑफर पर ध्यान नहीं दिया और न ही उनका नाम और संपर्क रखा। पवार ने कथित मतदान अनियमितताओं पर राहुल गांधी की हालिया प्रेजेंटेशन की सराहना की और उनसे अलग हलफनामा मांगने के लिए भारतीय चुनाव आयोग की आलोचना की।
पवार ने कहा कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संस्था है। राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने संसद में शपथ ले ली है, इसलिए अलग से हलफनामे की कोई ज़रूरत नहीं है। अगर चुनाव आयोग फिर भी इस बात पर अड़ा रहता है, तो यह ठीक नहीं है। राहुल गांधी के आरोपों की गहराई से जांच होनी चाहिए। सच्चाई सामने आनी चाहिए। मेरा बस इतना कहना है कि आपत्ति चुनाव आयोग को लेकर थी। फिर भाजपा नेताओं या मुख्यमंत्री को जवाब देने की क्या ज़रूरत है? हमें चुनाव आयोग से जवाब चाहिए, भाजपा से नहीं।
महायुति गठबंधन को मिली थीं 230 सीटें
2024 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को 230 सीटें मिली थी। इसमें बीजेपी ने ही 132 सीटें जीती थीं, जबकि उसके सहयोगी शिवसेना को 57 और अजित पवार गुट की एनसीपी को 41 सीटें मिली थीं। इधर, महा विकास अघाड़ी को सिर्फ 46 सीटें मिली थी।
बता दें, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को वोटर लिस्ट में गड़बड़ पर 1 घंटे 11 मिनट तक 22 पेज का प्रेजेंटेशन दिया। राहुल ने स्क्रीन पर कर्नाटक की वोटर लिस्ट दिखाते हुए कहा कि वोटर लिस्ट में संदिग्ध वोटर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के नतीजे देखने के बाद हमारा शक पुख्ता हुआ कि चुनाव में चोरी हुई है। मशीन रीडेबल वोटर लिस्ट नहीं देने से हमें भरोसा हुआ कि चुनाव आयोग ने भाजपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र के चुनाव की चोरी की है।
राहुल ने कहा कि हमने यहां वोट चोरी का एक मॉडल पेश किया, मुझे लगता है कि इसी मॉडल का प्रयोग देश की कई लोकसभाओं और विधानसभाओं में हुआ। राहुल के आरोपों पर कर्नाटक चुनाव आयोग ने शपथ पत्र मांगा है। कहा कि वे लिखित में शिकायत करें ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।
कर्नाटक की महादेवपुरा असेंबली सीट की वोटर लिस्ट स्क्रीन पर दिखाते हुए राहुल ने कहा कि यहां के 6.5 लाख वोट में से 1 लाख वोटों की चोरी हुई है। कांग्रेस के रिसर्च में यहां एक लाख के करीब गलत पता और एक ही पते पर बल्क वोटर और डुप्लीकेट वोटर्स का पता चला।
विपक्ष झूठ बोलकर भाग जाता है: देवेंद्र फडणवीस
पवार की टिप्पणी के कुछ घंटों बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विपक्ष को झूठ बोलने और भागने की आदत है।फड़नवीस ने कहा कि हालांकि राहुल गांधी अक्सर ईवीएम पर संदेह जताते रहे हैं, लेकिन शरद पवार ने ऐसा कभी नहीं कहा।दरअसल, शरद पवार अक्सर स्पष्ट रुख अपनाते रहे हैं कि ईवीएम को दोष देना गलत है। लेकिन अब राहुल गांधी की बैठक के बाद, शरद पवार अचानक मतदान प्रक्रिया में बदलाव की बात करने लगे हैं। यह राहुल गांधी की बैठक का नतीजा है।
फड़नवीस ने आलोचना करते हुए कहा कि विपक्ष चाहे जितना भी भ्रम फैलाए, भारत में चुनाव कहीं भी इतने पारदर्शी और स्वतंत्र नहीं होते। ईवीएम और चुनाव आयोग पर आरोप लगाने वाले तो खुलकर बोलते हैं। लेकिन हलफनामा देने को तैयार नहीं हैं। वे कहते हैं कि हमने संसद में शपथ ली है। लेकिन क्या संसद में ली गई शपथ सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में मान्य होती है? उन्हें पता है कि अगर वे झूठ बोलते पकड़े गए, तो कल उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई हो सकती है। इसलिए, ये कायर लोग हैं जो रोज़ झूठ बोलते हैं और भाग जाते हैं। वहीं, कुरैशी समुदाय से मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम अजित पवार ने महाराष्ट्र पुलिस को निर्देश दिया है। पढ़ें…पूरी खबर।