भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता और मुस्लिम फेस शहनवाज हुसैन को दिल का दौरा पड़ा है। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शहनवाज को मंगलवार शाम हार्ट अटैक पड़ा, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लीलावती अस्पताल के डॉक्टर जलील पारकर ने बताया कि शहनवाज की एंजियोप्लास्टी की गई है।
एंजियोप्लास्टी एक एक प्रक्रिया है जिसे डॉक्टर हृदय को रक्त की आपूर्ति करने वाली शिरा बिल्कुल सिकुड़ जाने या या बंद हो जाने पर इस रूकावट को दूर करने के लिए करते हैं। डॉ पारकर ने बताया कि एंजियोग्राफी की गयी जिसमें भाजपा नेता के हृदय के दाहिने हिस्से में रूकावट नजर आयी।
उन्होंने कहा, “करीब साढ़े चार बजे हुसैन ने उच्च रक्तचाप की शिकायत की। मुंबई BJP अध्यक्ष आशीष शेलार ने लीलावती अस्पताल में भर्ती कराये जाने के लिए मुझे कॉल किया जहां हुसैन को दिल का दौरा पड़ने की बात सामने आयी। हृदय चिकित्सक सुरेश विजान ने उनकी एंजियोप्लास्टी की।”
उन्होंने कहा कि उनकी हृदय मांसपेशियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। डॉक्टर के अनुसार चूंकि हुसैन ने कहा कि पहले उन्हें अम्लता हुई थी, इसलिए पहले ईसीजी और टूडी इको टेस्ट कराने का फैसला किया गया।
डॉ. पारकर ने कहा, “डा. सुरेश विजान को आगे की जांच के लिए बुलाया गया। डा. विजान ने एंजियोग्राफी की जिसमें हृदय के दाहिने हिस्से में रूकावट नजर आयी। उसके बाद हुसैन की तत्काल एंजियोप्लास्टी करने का फैसला किया गया।”