सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली के शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई टाल दी। कोर्ट ने कहा है कि दिल्ली में शनिवार (8 फरवरी) को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किए जाएंगे ऐसे में सुनवाई वोटिंग के बाद सोमवार (10 फरवरी) को होगी। सामाजिक कार्यकर्ता और वकील अमित साहनी की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह बातें कही। बेचं में जस्टिस संजय किशन कौल और केएम जोसेफ शामिल थे। याचिका में मांग की गई है कि प्रदर्शन के चलते आम लोगों को परेशानी हो रही है और सड़कों पर जाम लग रहा है।
इस पर वकील ने कहा कि तब तक तो दिल्ली में चुनाव खत्म हो जाएंगे। इस पर बेंच ने कहा ‘बिल्कुल सही कहा, तभी तो हम कह रहे हैं कि सुनवाई सोमवार को करेंगे। हमें इसे क्यों प्रभावित करना चाहिए?’ इस दौरान वकील ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के चलते नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाले डीएनडी फ्लाइवे पर भारी जम लग रहा है क्योंकि शाहीन बाग में सड़क पर प्रदर्शनकारी बैठे हुए हैं।
याचिका पर तुरंत सुनवाई के लिए दबाव बना रहे साहनी को हड़काते हुए बेंच ने कहा ‘वहां कुछ समस्या है और हम इस बात को अच्छे से समझते हैं। इसे कैसे सुलझाया जाए इस पर विचार किया जाएगा। हम सोमवार को इस पर सुनवाई करेंगे। तब हम बेहतर स्थिति में होंगे।’
बता दें कि साहनी ने दिल्ली हाई कोर्ट में 13 जनवरी को भी एक याचिका दायर की थी जिसमें उन्होंने विरोध प्रदर्शन के चलते सड़क जाम की समस्या और प्रदर्शनकारियों को हटाने की मांग की है।
हालांकि कोर्ट ने इसपर सुनवाई तो कि लेकिन दिल्ली पुलिस पर व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए फैसला लेने की बात कही थी। जिसके बाद साहनी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। वहीं बेंच ने कहा कि साहनी सोमवार तक तैयार होकर आएं और जिरह करें आखिर क्यों इस मामले को सुप्रीम कोर्ट की जगह हाई कोर्ट में सुना जाए।

