दिल्ली के शाहीन बाग में फायरिंग करने वाला कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी (AAP) का सदस्य है। यह दावा मंगलवार को कुछ तस्वीरें सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की ओर किया गया। पुलिस ने जानकारी दी है कपिल ने पूछताछ में कबूला है कि उसने साल भर पहले अपने पिता और अन्य के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी का दामन थामा था।

डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश देव ने कहा ‘अपनी शुरुआती जांच में हमें कपिल के फोन से कुछ तस्वीरें मिलीं हैं। जिसने एक फरवरी को शाहीन बाग इलाके में प्रदर्शन के दौरान हवाई फायरिंग कर दी थी। ये तस्वीरें उसकी इस बात को और पुख्ता करती है कि वे और उसके पिता एक साल पहले आप में शामिल हुए थे। आरोपी ने कहा है कि पिछले साल जनवरी-फरवरी के बीच वह आप में शामिल हुए थे। हमने उसको 2 दिन की रिमांड पर लिया है।’

सामने आई तस्वीरों में कपिल सीनियर आप नेताओं के साथ दिखाई दे रही है, जिनमें आतिशी और संजय सिंह हैं। पुलिस के मुताबिक यह तस्वीरें लगभग एक साल पहले की हैं, जिन्हें अब जांच के दौरान अधिकारियों ने बरामद किया है।

पुलिस के दावे पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आप को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा है कि देश और दिल्ली के लोगों ने आज आम आदमी पार्टी का गंदा चेहरा देख लिया है। वहीं इन तस्वीरों पर आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि ‘अमित शाह मौजूदा समय में देश के गृह मंत्री हैं, चुनाव में अब महज 3-4 दिन रह गए हैं उन्हें जितनी गंदी राजनीति करनी है वह कर सकते हैं। चुनाव से पहले तस्वीरों के जरिए साजिश रची जा रही है। किसी के साथ तस्वीर खिंचवाने का क्या मतलब होता है?’

मालूम हो कि दिल्ली में सीएए और एनआरसी के विरोध के बीच अबतक शाहीन बाग समेत तीन फायरिंग की घटनाएं सामने आ चुकी है। 30 जनवरी को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर सीएए के विरोध में प्रदर्शन कर रहे एक समूह पर गोली चला दी थी, जिसमें एक छात्र घायल हो गया था। बाद में उसे पुलिस ने उसे दबोच लिया था। वहीं जामिया  यूनिवर्सिटी के बाहर रविवार (2 फरवरी) को देर रात अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी थी। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था।