आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम में बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को शामिल किए जाने पर विवाद छिड़ गया है। कई राजेताओं और दलों इस मुद्दे को राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं से जोड़ते हुए बांग्लादेश और पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ियों के भारतीय धरती पर और आईपीएल में खेलने के बहिष्कार का आह्वान किया है। वहीं, इस मुद्दे पर अखिल भारतीय इमाम संगठन के मुख्य इमाम इमाम इल्यासी ने शाहरुख खान की माफी की मांग की है।
आईपीएल नीलामी में केकेआर द्वारा बांग्लादेशी खिलाड़ी को चुने जाने पर अखिल भारतीय इमाम संगठन के मुख्य इमाम ने कहा, “क्या शाहरुख खान को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की कोई जानकारी नहीं है? यह खेदजनक है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की जानकारी होने के बावजूद केकेआर ने आईपीएल नीलामी में बांग्लादेशी खिलाड़ी को चुना। शाहरुख खान को देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्हें बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की निंदा करते हुए एक बयान भी जारी करना चाहिए।”
अहमद इल्यासी ने कहा कि इस मुद्दे पर देश की जानी-मानी हस्तियों को खुलकर बोलना चाहिए और चुप्पी गलत संदेश देती है। शाहरुख खान का नाम लेते हुए इमाम ने कहा कि उन्हें देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ स्पष्ट बयान देना चाहिए। ऐसे संवेदनशील समय में खामोशी स्वीकार्य नहीं है।
पढ़ें- आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ी रहमान को शामिल करने पर उद्धव की पार्टी फायर
मुख्य इमाम ने कहा कि आज जो बांग्लादेश अस्तित्व में है, उसमें भारत की बड़ी भूमिका रही है। ऐसे में वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले होना बेहद दुखद और निंदनीय है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब हालात इतने गंभीर हैं तो क्या ऐसे देश के लोगों को भारत में खेल या अन्य गतिविधियों की अनुमति दी जानी चाहिए।
शिवसेना (यूबीटी) ने जताया ऐतराज
शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने शुक्रवार को आईपीएल के लिए केकेआर की टीम में बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को शामिल किए जाने की खबरों पर कड़ी आपत्ति जताई। दुबे ने एक बयान में कहा, “अगर शाहरुख खान यह किरदार निभाते हैं और पैसा कमाते हैं तो उस पैसे का इस्तेमाल वहां आतंकवादियों को पालने-पोसने और हमारे देश के खिलाफ साजिश रचने में किया जाएगा। हम किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देंगे।”
