जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले को ‘दुर्घटना’ बताने पर कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की खूब आलोचना हुई। भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के साथ सोशल मीडिया में उनपर पर कई कटाक्ष किए गए। अब मध्य प्रदेश के ही भाजपा नेता गोपाल भार्गव ने सिंह पर निशाना साधा है। उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिंह को गुप्त रोग है और वो देश के खिलाफ जबतक बयान ना दें उन्हें भोजन नसीब नहीं होता। भाजपा नेता ने कहा, ‘उनकी (दिग्विजय सिंह) उंगलियों और मुंह में एक गुप्त रोग है। जब तक वो अपनी उंगलियां मोबाइल पर नहीं चला लेते, जब तक मुंह से कुछ देश के खिलाफ बयान नहीं दे देते, तब तक दिग्विजय सिंह को भोजन नसीब नहीं होता।’

बता दें कि कांग्रेस नेता ने 14 फरवरी को सेना पर हुए आतंकी हमले को दुर्घटना कहा था। उन्होंने चार मार्च के अपने ट्वीट में कहा, ‘किन्तु पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायु सेना द्वारा की गई ‘Air Strike’ के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है।’ हालांकि बाद में उन्होंने अन्य ट्वीट में कहा कि इसमें किसी को कोई शक नहीं है कि यह आतंकी हमला था, लेकिन ‘मोदी जी की ट्रोल आर्मी’ मूल प्रश्नों के उत्तर देने से इनकार कर रही है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘हमें हमारी सेना पर उनकी बहादुरी पर गर्व है व सम्पूर्ण विश्वास है। सेना में मैंने मेरे अनेकों परिचित व निकट के रिश्तेदारों को देखा है किस प्रकार वे अपने परिवारों को छोड़ कर हमारी सुरक्षा करते हैं। हम उनका सम्मान करते हैं।’ पुलवामा आत्मघाती हमले में चालीस से ज्यादा जवानों की जान चली गई थी। बाद में इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली।

एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री जी आपकी सरकार के कुछ मंत्री कहते हैं 300 आतंकवादी मारे गए। भाजपा अध्यक्ष कहते हैं 250 मारे हैं, योगी आदित्यनाथ कहते हैं 400 मारे गए और आपके मंत्री एस एस अहलूवालिया कहते हैं एक भी नहीं मरा। आप इस विषय में मौन हैं। देश जानना चाहता है कि इसमें झूठा कौन है।’

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी सवाल ना सियासत का है ना सत्ता का। सवाल उन बिलखती बहनों का है जिन्होंने अपने भाई खोए हैं सवाल उस मां का है जिसके लाड़ले की शाहदत हुई है और सवाल उस वीरांगना का है जिसने अपना पति खोया है। इनके सवालों का जवाब आप कब देंगे?’’ (भाषा इनपुट सहित)