बिलकिस बानो के बलात्कारियों और राम रहीम को वापस जेल भेजने की मांग करते हुए DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। शनिवार (29 अक्टूबर) को स्वाति ने लेटर की कॉपी अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए इस बारे में जानकारी दी।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है जिसमें बलात्कार के दोषियों की सजा में छूट और पैरोल को प्रतिबंधित करने के लिए मजबूत कानूनों और नीतियों की मांग की है। DCW अध्यक्ष ने बिलकिस बानो और गुरमीत राम रहीम के मामलों का हवाला देते हुए मांग की है कि बिलकिस बानो के बलात्कारियों और गुरमीत राम रहीम को वापस जेल भेजा जाए।

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया, “बिल्किस बानो के रेपिस्ट की रिहाई और राम रहीम की पैरोल ने देश की हर निर्भया का हौसला तोड़ा है। मैंने प्रधानमंत्री जी को पत्र लिख Remission & Parole नियमों में बदलाव करने का आग्रह किया है। साथ ही बिल्किस बानो के रेपिस्ट और राम रहीम को वापिस जेल पहुंचाने की मांग की है।”

हरियाणा सीएम से किए थे सवाल: इससे पहले डेरा प्रमुख को 40 दिन की पैरोल मिलने पर स्‍वाति मालीवाल ने ट्वीट कर हरियाणा सीएम से कुछ सवाल किए थे। उन्होंमे पूछा था कि क्‍या राम रहीम को पैरोल कोर्ट ने दी ? अगर हां तो किस कोर्ट ने दी? दूसरा सवाल पूछा कि आपके मंत्री ने कहा क‍ि पैरोल आपकी सरकार के जेल विभाग का मुद्दा है, तो क्‍या गृह मंत्री ने झूठ बोला ? क्‍या पैरोल जिला अधिकारी ने दी?

तीसरा सवाल स्वाति ने पूछा क‍ि पैरोल सिर्फ बेहद जरूरी कारणों पर दी जाती है, राम रहीम को क्‍या जरूरी काम है? वहीं चौथा सवाल पूछा क‍ि जो सरकारी लोग उसके सत्‍संग में गए, उनके खिलाफ क्‍या कार्यवाही होगी? पांचवे सवाल में DCW अध्यक्ष ने पूछा क‍ि क्‍या सरकार ने बाबा को गुड कंडक्‍ट प्रिजनर माना है?

इससे पहले राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में नाबालिग लड़कियों को स्टाम्प पेपर पर बेचने के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने दखल दिया था। DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की थी।