पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं अब उनके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने उनसे पाकिस्तान वापस लौटने की अपील की है। गुलाम हैदर (Ghulam Haidar) ने अपनी पत्नी से कहा, “मैं अब भी तुमसे उतना ही प्यार करता हूं और करता रहूंगा, कृपया वापस आ जाओ।”
गुलाम हैदर अपने बच्चों को लेकर चिंतित है
चार बच्चों की मां सीमा अपने बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई थी। उनके पहले पति गुलाम हैदर, जो इस समय सऊदी अरब में हैं, उन्होंने कहा है कि वह अब भी उनसे प्यार करते हैं। एक पाकिस्तानी यूट्यूबर को दिए इंटरव्यू में गुलाम हैदर ने कहा कि वह अपने बच्चों को लेकर चिंतित हैं और चाहते हैं कि सीमा उनके पास वापस आ जाए।
गुलाम हैदर ने इंटरव्यू में कहा कि आप अच्छी तरह जानती हैं कि मैं आपसे कितना प्यार करता हूं। अगर वहां आपको कुछ होता है, तो जरा सोचिए कि हमारे बच्चों का क्या होगा। जिम्मेदारी कौन लेगा? इसलिए उनकी खातिर, कृपया वापस आ जाएं।” गुलाम हैदर ने आगे कहा कि मैं तुमसे अब भी उतना ही प्यार करता हूं और करता रहूंगा। मुझे बच्चों और तुम्हारी बहुत याद आती है। कोई तुम्हें कुछ नहीं कहेगा। मैं तुम्हें अपने साथ रखूंगा और हम फिर से एक नई जिंदगी शुरू करेंगे।
गुलाम हैदर ने मोहसिन नाम के पाकिस्तानी पत्रकार से बात करते हुए सीमा से वापस आने की अपील की गुलाम ने आगे कहा कि अगर वह पाकिस्तान में असुरक्षित महसूस करेगी तो वह उसे और बच्चों को अपने साथ सऊदी ले जाएगा और वहीं बस जाएगा।
सीमा के बच्चे लगा रहे थे हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा
कुछ समय पहले सीमा के बच्चे ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाते नजर आए थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गुलाम हैदर ने कहा कि वे बच्चे हैं। यदि आप उनसे पूछेंगे तो वे पाकिस्तान जिंदाबाद भी कहेंगे। इसके अलावा, गुलाम ने खुलासा किया कि उन्होंने सीमा के लिए अपनी पहली पत्नी को छोड़ दिया और अपने परिवार के लिए अधिक पैसा कमाने के लिए सऊदी अरब चले गए। गुलाम ने कहा कि वह पहले सीमा को 40-50 हजार रुपये प्रति माह भेजता था, और बाद में इसे बढ़ाकर 80-90 हजार रुपये कर दिया, ताकि उनके बच्चों की देखभाल अच्छी तरह से हो सके।
प्यार के कारण सीमा भारत गई- पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी
वहीं पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने सरकार को सूचित किया है कि प्यार ही वह एकमात्र कारण है जिसके बाद चार बच्चों की मां एक हिंदू व्यक्ति के साथ रहने के लिए भारत पहुंच गई। सोमवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। स्थानीय उर्दू दैनिक ‘जंग’ ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों की एक रिपोर्ट के हवाले से कहा कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने केवल प्यार के कारण एक भारतीय व्यक्ति (सचिन मीणा) से शादी करने के लिए देश छोड़ा क्योंकि अभी तक कोई अन्य मकसद सामने नहीं आया है।