Seelampur Delhi Election/Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आज का दिन अहम है, क्योंकि आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। वैसे तो दिल्ली की सभी 70 सीटें अहम हैं लेकिन उन्हीं में से एक सीट सीलमपुर सीट है। जहां से आप ने जुबैर चौधरी को टिकट दिया है, तो दूसरी ओर कांग्रेस ने अब्दुल रहमान को टिकट दिया है। बीजेपी ने अनिल गौड़ को उतारा है। इस सीट पर आम आदमी पार्टी के जुबैर चौधरी ने 42477 वोटों से जीत हासिल की है। वहीं, दूसरे नंबर पर बीजेपी के अनिल गौड़ रहे।

Delhi Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2025 LIVE Updates: Check Here

सीलमपुर विधानसभा सीट के सियासी समीकरण की बात करें तो इस सीट पर कांग्रेस की स्थिति मजबूत मानी जा रही है। हालांकि इस सीट पर 2015 से आम आदमी पार्टी चुनाव जीत रही है। इस सीट पर मुस्लिम मतदाता अच्छी संख्या में हैं। यहां पिछले 2020 के विधानसभा चुनाव में आप के अब्दुल रहमान जीते। उन्हें कुल 72,694 वोट मिले। वहीं 2015 के चुनाव में आप के मोहम्मद इशराक चुनाव जीते थे। मतीन अहमद पिछले चुनाव में तीसरे नंबर पर थे। इस बार अब्दुल रहमान कांग्रेस में हैं। ऐसे में यह देखना होगा कि आज नतीजो में किसे जीत मिलती है।

दिल्ली में किस सीट पर कौन आगे-कौन पीछे, यहां पढ़ें सभी 70 विधानसभाओं का हाल

ECI Delhi Election Result LIVE Updates | यहां पढ़िए दिल्ली चुनाव से जुड़ी आज की ताजा खबरें

पार्टीउम्मीदवारवोट
बीजेपीअनिल गौड़29222
AAPजुबैर चौधरी अहमद62046
कांग्रेसअब्दुल रहमान13027

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 नतीजे

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के चुनाव नतीजों की बात करें तो इस सीट आम आदमी पार्टी के नेता अब्दुल रहमान की जीत हुई थी। बीजेपी के कौशल कुमार मिश्रा दूसरे और कांग्रेस के चौधरी मतीन अहमद तीसरे नंबर पर रहे थे। अब्दुल रहमान को 72694 और कौशल कुमार मिश्रा को 35774 वोट मिले थे। वहीं चौधरी मतीन अहमद को 20247 वोट मिले थे।

पार्टीउम्मीदवारवोट
बीजेपीसंजय जैन57302
AAPमोहम्मद इशराक29415
कांग्रेसमतीन अहमद23791

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 नतीजे

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजों की बात करें तो इस सीट से आप नेता मोहम्मद इशराक जीते थे। दूसरें नंबर बीजेपी नेता संजय जैन रहे थे। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के मतीन अहमद रहे थे। मोहम्मद इशराक को 57302 और संजय जैन को 29415 वोट मिले थे, जबकि मतीन अहमद 23791 वोटों के साथ तीसरे नंबर रहे थे।