बिग बुल के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला स्टॉक मार्केट से करोड़ों की कमाई करते हैं। स्टॉक मार्केट के इस किंग को देश के लाखों निवेशक फॉलो करते हैं। उनके हर कदम पर निवेशक नजदीकी निगाह रखते हैं और रखें भी क्यों ना। मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे राकेश झुनझुनवाला का स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट बनने का सफर किसी रोमांच से कम नहीं है।
झुनझुनवाला ने साल 1985 में कॉलेज में रहते हुए ट्रेडिंग शुरू की। उन्होंने शेयर बाजार में पहली बार 5,000 रुपए की पूंजी के साथ शुरुआत की थी और आज स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाला हर कोई ‘भारत के वॉरेन बफेट’ राकेश झुनझुनवाला की तरह बनने का सपना देखता है।
फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला 4.6 बिलियन डॉलर (34,387 करोड़ रुपये) की कुल संपत्ति के साथ भारत के 48वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। झुनझुनवाला के अनुसार, अपने पिता की बातें सुनकर उनकी शेयर बाजार दिलचस्पी बढ़ी थी। वह स्टॉक्स के मामले में अपने करियर की शुरुआत से ही रिस्क लेने वाले रहे हैं।
राकेश झुनझुनवाला को अपना पहला बड़ा मुनाफा तब आया जब 1986 में उन्होंने टाटा टी के शेयर खरीदे। उन्होंने टाटा टी के 5,000 शेयर महज 43 रुपए में खरीदे थे और बाद में तीन महीने के भीतर उसके शेयर बढ़कर 143 रुपए तक पहुंच गए। यहां से राकेश झुनझुनवाला ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अगले तीन सालों में उन्होंने 20-25 लाख रुपए कमाए।
कॉलेज के दिनों में ही निवेश करने लगे थे
राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता एक इनकम टैक्स अफसर थे। अपने पिता से प्रेरित होकर उन्होंने इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में दाखिला लिया। उन्होंने कॉलेज के दिनों से ही शेयर बाजार में निवेश करना शुरू कर दिया था और पहली बार पूंजी के रूप में 5,000 रुपए से इसकी शुरुआत की।
कमाई का बड़ा हिस्सा कर देते हैं दान
झुनझुनवाला अपनी कमाई का 25 फीसदी दान में देते हैं। साल 2020 में उन्होंने अपने पोर्टफोलियो का 25 प्रतिशत हिस्सा दान कर दिया था। वह सेंट जूड में योगदान देते हैं, जो कैंसर से प्रभावित बच्चों के लिए आश्रय चलाता है। इसके अलावा, अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन और अर्पण, एक संस्था जो बच्चों में यौन शोषण के बारे में जागरूकता पैदा करने में मदद करती है।
बॉलीवुड फिल्मों से है बेहद लगाव
राकेश झुनझुनवाला को बॉलीवुड फिल्मों से बेहद लगाव रहा है। उन्होंने हिंदी फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ को प्रोड्यूस किया। वह खाने के भी बहुत शौकीन हैं और चीनी व्यंजनों का सबसे अधिक आनंद लेते हैं। उन्हें कुकिंग शो देखना भी बेहद पसंद है। राकेश झुनझुनवाला ने 1987 में रेखा झुनझुनवाला से शादी की। उनकी पत्नी रेखा भी एक शेयर बाजार निवेशक हैं। इन्होंने 2003 में ‘रारे एंटरप्राइजेज’ नाम से अपनी खुद की स्टॉक ट्रेडिंग फर्म की स्थापना की। यह नाम उनकी और उनकी पत्नी के पहले दो अक्षरों से लिया गया है।
कभी स्टॉक मार्केट के बीयर थे झुनझुनवाला
झुनझुनवाला ने मार्च, 2021 तक के आंकड़ों के अनुसार, करीब 37 कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाया है। वह बैंकिंग सेक्टर को लेकर बुलिश रुख अपनाए हुए हैं। हर्षद मेहता के दिनों में वह स्टॉक मार्केट में बीयर थे और 1992 में हर्षद मेहता घोटाले के सामने आने के बाद स्टॉक शॉर्ट के जरिए बहुत पैसे बनाए थे।