बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव का निराला अंदाज हमेशा सोशल मीडिया पर छाया रहता है। कभी गायों के बीच बांसुरी तो कभी भोले के भक्त बनकर वो लोगों के सामने आते रहे हैं। अब तेजप्रताप ने खुद को सेकेंड लालू घोषित करते हुए सोशल मीडिया पर एक पेज बनाया है।

सेकेंड लालू तेजप्रताप यादव नाम के इस पेज पर एक लाइव के दौरान राजद नेता ने इसका उद्देश्य भी बताया। पेज पर लाइव आते हुए तेजप्रताप ने कहा कि वे जहां भी जाते हैं लोग उनमें लालू प्रसाद यादव का अक्स देखते हैं। उन्हीं के डिमांड पर इस पेज के जरिए अपने समर्थकों से जुड़ रहे हैं। इस पेज के माध्यम से लालू की विचारधारा को लेकर तेजप्रताप लोगों के बीच जाएंगे।

लाइव के दौरान तेजप्रताप ने कहा कि ये पेज सौरभ शर्मा बनाए हैं, जिसके लिए वो उनका धन्यवाद करते हैं। हम कई दिनों से लाइव आने की कोशिश कर रहे थे लेकिन व्यस्त रहने की वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा था। पार्टी की हर गतिविधि को इस पेज के जरिए लोगों तक पहुंचाने के लिए तेजप्रताप ने अपने समर्थकों से अपील भी की।.

इस दौरान तेजप्रताप ने नीतीश-मोदी सरकार पर भी निशाना साधा और अपने पिता लालू प्रसाद यादव के विचारधारा के साथ आगे बढ़ने की भी बात की। पिता लालू के स्वास्थ्य की बात करते हुए कहा कि वो जल्द स्वस्थ हों ऐसी उनकी कामना है।.

इसी पेज पर एक अन्य लाइव में फिर से तेज प्रताप नीतीश-मोदी सरकार को घेरते नजर आए। इस दौरान वो विधानसभा सत्र के दौरान उठाने वाले मुद्दे पर भी चर्चा की। बिहार में बढ़ते अपराध पर चिंता जाहिर करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर चुप्पी साधी हुई है।

बता दें कि तेज प्रताप महागठबंधन की पहली सरकार में विधायक बने थे औऱ नीतीश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री का जिम्मा मिला था. हालांकि ये सरकार ज्यादा दिन चली नहीं और नीतीश ने महागठबंधन ने नाता तोड़ बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना लिया. इसके बाद जब चुनाव हुए तो तेजप्रताप हसनपुर से चुनाव लड़े और जीत भी गए. इस जीत के बाद से तेज प्रताप लगातार पार्टी के लिए युवाओं को जोड़ने का काम कर रहे हैं. कई बार तेजप्रताप खुद अपनी ही पार्टी के नेताओं पर निशाना साध चुके हैं.