पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन इजाफे पर कांग्रेस नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया “80 पैसे प्रतिदिन” राष्ट्रवाद का नया TAX. सरकार ने मंगलवार को ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी की थी। अगले दिन बुधवार को इतना ही फिर बढ़ गया। इस पर विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हो गए।

श्रीनिवास बीवी के ट्वीट पर कई लोगों ने कमेंट भी किए हैं। विशाल कुमार@VishalK86632045 नाम के यूजर ने लिखा, “ये नया भारत और इस देशवासी को अब पता चल गया है कि कांग्रेस वह पार्टी है जिसका काम घोटाला करना, आतंकवादी को पालना, देशविरोधी बात करना, देश में बोम्ब ब्लास्ट करवाना, हिन्दुओं को कटवाना, दंगा करना अब इस देश के जनता महंगे सह लेंगे, मगर वोट कांग्रेस को नहीं देंगे पेट्रोल डीजल मत करो।”

शांडिल्य@patriot_hindu नाम के एक यूजर ने कांग्रेस पार्टी को पहले खुद को ही बचाने की बात कही, “बस आपसे इतना ही कहना चाहता हूं की अब आप लोग भाजपा से राजनीतिक लड़ाई का ख्वाब छोड़कर आम आदमी पार्टी से लड़िए अन्यथा की स्थिति में आपका बचा खुचा अस्तित्व भी मिट जाएगा। आप लोगों के साथ दिक्कत यही है की आप लोग ग्राउंड रियलिटी समझते नही और बस ट्विटर फेसबुक को सच्चाई समझते हैं।”

कांग्रेस के सांसदों ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ बुधवार को संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और पार्टी के कई अन्य सांसद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस सांसदों ने अपने हाथों में तख्तियां भी ले रखी थीं जिन पर गैस सिलिंडर की तस्वीर थी और उसका मूल्य 1000 रुपये लिखा हुआ था। उन्होंने ‘गरीब, मजदूर, किसान को तंग करना बंद करो’ और ‘जवाब तुमको देना होगा’ के नारे भी लगाए।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बुधवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। दिल्ली के ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 97.01 रुपये प्रति लीटर होगी, जो पहले 96.21 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं, डीजल की कीमत 87.47 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 88.27 रुपये हो गई है। इससे पहले, मंगलवार को घरेलू रसोई गैस के दाम में भी 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई थी।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि “विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार के दौरान मैंने पहले ही कहा था कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के घरेलू सिलेंडर की कीमतें बढ़ेंगी। चार राज्यों में सरकार बनाने के बाद ईंधन और गैस की कीमतों में वृद्धि देश के लोगों के लिए भाजपा का पहला उपहार है।”