सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने आजम खान को लेकर कहा है कि वो तन और मन से सपा के विधायक हैं। दरअसल 20 मई को आजम खान सीतापुर जेल से 27 महीने बाद रिहा हुए। ऐसे में आजम समर्थकों का आरोप है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आजम खान की रिहाई को लेकर कोई प्रयास नहीं किया।
वहीं करीब दो साल बाद जब आजम खान रिहा हुए तो उनके स्वागत के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रमुख शिवपाल यादव सीतापुर जेल तक पहुंचे थे। हालांकि इस दौरान सपा का कोई बड़ा नेता वहां मौजूद नहीं रहा। ऐसे में माना जा रहा है कि आजम खान और अखिलेश यादव के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है।
ऐसे में सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर से सोमवार को जब एक टीवी चैनल पर सवाल किया गया कि क्या आजम खान मन से समाजवादी पार्टी में हैं? तो जवाब में राजभर ने कहा, आजम खान तन-मन से सपा के विधायक हैं। इसको कौन नकार सकता है।
अखिलेश यादव को दी थी नसीहत: इससे पहले ओपी राजभर ने अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए कहा था, “अखिलेश यादव को एसी की हवा लग गई है। उन्हें एसी से बाहर निकलना चाहिए। अपने क्षेत्र में उनको भी बैठकें करनी चाहिए और अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करनी चाहिए।”
सपा के विधायक दल में शामिल नहीं हुए थे आजम: रविवार, 22 मई को लखनऊ में जब सपा के मुख्यालय में विधायक दल की बैठक बुलाई गई तो उसमें भी आज़म खान शामिल नहीं हुए थे। बैठक में ना जाने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं नाराज़ नहीं हूं, नाराज होने की मेरी हैसियत नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझसे जो जेल में मिलने आए और जो किसी वजह से नहीं आ पाए, दोनों का शुक्रिया अदा कर रहा हूं।
आजम खान पर केस: बता दें कि आजम खान के रिहा होने(20 मई) से एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट से उन्हें अंतरिम बेल मिली थी। गौरतलब है कि उन पर 89 अलग-अलग मुकदमे थे, जिसकी वजह से उन्हें 27 महीने जेल में रहना पड़ा। 26 फरवरी 2020 को उन्हें अरेस्ट किया गया था। पत्नी और बेटे भी इसी जेल में बंद थे, जिनकी आजम से पहले रिहाई हुई थी।
