भारत की सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडियां ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की दी है। इसके अलावा एसबीआई ने आरडी स्कीम में भी बढ़ोतरी की है। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सार्ट टर्म और लॉग टर्म के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में इजाफा किया है।
SBI फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम
देश के सबसे बड़े बैंक ने अपनी बेवसाइट पर अनाउंसमेंट करते हुए जानकारी दी है कि 2 करोड़ रुपये से कम के निवेश पर लोगों को बढ़े हुए नए इन्टरेस्ट रेट का फायदा दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार इस बढ़ोतरी का फायदा एसबीआई ग्राहकों को 22 जनवरी 2022 से दिया जाएगा। बैंक ने 7 दिन से लेकर 10 साल तक के निवेश पर दर बढ़ाई है, जो 10 प्वाइंट या 0.10 फीसद बढ़ाई गई है। बता दें कि कुछ दिन पहले एक्सिस बैंक, एचडीएफडी बैंक और केनरा बैंक ने भी एफडी पर ब्याज दर बढ़ाई है।
यहां देखें फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ी नई दरें
- 7 से 45 दिन पर सभी के लिए 2.9 प्रतिशत तो सिनियर सिटीजन के लिए 3.4 फीसद।
- 46 से 179 दिन पर 3.9 और सिनियर सिटीजन के लिए 4.4 फीसद।
- 180 दिन से 210 दिन तक सभी के लिए 4.4 और सिनियर सिटीजन के लिए ब्याज 4.9 फीसद।
- 211 दिन से एक साल के लिए ब्याज 4.40 से 4.9 फीसद।
- 1 साल से 2 साल तक सभी के लिए ब्याज 5.10 से 5.60 फीसद।
- 2 से 3 साल के लिए ब्याज 5.10 से 5.60 फीसद दिया जाएगा।
- 3 से पांच साल के लिए ब्याज 5.30 से 5.80 फीसद दिया जाएगा।
- वहीं 5 साल से 10 साल के लिए ब्याज 5.4 से 6.20 फीसद मिलेगा।
आरडी में निवेश पर ब्याज में बढ़ोतरी
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, आरडी पर 5.1 से बढ़ाकर 5.4 फीसद कर दिया गया है। वहीं सिनियर सिटीजन के लिए 50 प्वाइंट बढ़ा दिया गया है। जानकारी के अनुसार आरडी के दर पर बढ़ोतरी 15 जनवरी से प्रभावी होगा। बता दें कि इस स्कीम के तहत खाता धारका 100 रुपये का खाता खोलकर 10 रुपये हर दिन का निवेश शुरू कर सकते हैं।
कितना बढ़ा रेट
- अब एक से 2 साल के निवेश पर 5.1 फीसद दिया जाएगा।
- दो से 3 तीन साल के निवेश पर 5.1 फीसद रेट लागू होगा।
- 3 से 5 साल के निवेश पर 5.3 फीसद की ब्याज दर लागू होगी।
- वहीं 5 से 10 साल के निवेश पर 5.4 फीसद का ब्याज दर मिलेगा।