Savarkar Remarks : कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के बीच हिंदुत्व विचारक वीडी सावरकर को लेकर उपजा विवाद अब थम गया है। राहुल गांधी के वीडी सावरकर को लेकर दिए गए बयान के खिलाफ शिवसेना (यूबीटी) ने चेतावनी देते हुए कहा था कि सावरकर उनके आदर्श हैं और उनका अपमान नहीं सहा जाएगा। हालांकि बुधवार को शिवसेना (यूबीटी) की ओर से कहा गया कि इस मुद्दे को सुलझा लिया गया है और वे भाजपा के खिलाफ अपनी लड़ाई में विपक्षी दलों के साथ ‘मजबूती से एकजुट’ हैं।
उद्धव ठाकरे के करीबी सांसद संजय राउत ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “मुद्दा हमारे लिए खत्म हो गया है… मामला सुलझा लिया गया है।” उन्होंने कहा, “मैंने इस मुद्दे पर राहुल गांधी से बात की है।”
क्या बोले संजय राउत
संजय राउत ने इस मामले को लेकर कहा, “हमने दो दिन पहले सावरकर पर अपनी चिंताओं को उठाया था। हम मल्लिकार्जुन खड़गे के घर बैठक में शामिल नहीं हुए। लेकिन महाराष्ट्र के साथ-साथ देश में भी विपक्षी एकता है और रहेगी। हमने जो चिंता जाहिर की थी, उसका परिणाम हमें मिल गया है। हम आज विपक्ष की बैठक में भाग लेंगे और संसद में विरोध प्रदर्शन में भी भाग लेंगे।
यह पूछे जाने पर कि क्या गांधी ने सावरकर मुद्दे को फिर से नहीं उठाने का वादा किया था, राउत ने कहा, “हम इसके बारे में और नहीं बोलना चाहते हैं। जैसा कि मैंने कहा है, मामला सुलझा लिया गया है।
यह पूछे जाने पर कि अगर गांधी फिर से इस मुद्दे को उठाते हैं तो पार्टी का रुख क्या होगा, राउत ने कहा, “अगर राहुल गांधी फिर से इस मुद्दे को उठाते हैं, तो हम देखेंगे कि क्या करना है… लेकिन हमें विश्वास है कि वह इस मुद्दे को नहीं उठाएंगे।”
राउत ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) विपक्ष या कांग्रेस द्वारा बुलाई गई बैठकों में शामिल होगी। हालांकि शिवसेना सोमवार रात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं हुई थी। राउत ने कहा, लोकतंत्र को बचाने और भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए हम विपक्ष के साथ मजबूती से एकजुट हैं।
उद्धव ठाकरे ने जताई थी आपत्ति
रविवार को मालेगांव में अपने भाषण में उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी को चेताया था कि शिवसेना (यूबीटी) सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी. ठाकरे ने कहा था, ‘सावरकर हमारे देवता हैं…हम उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।’