भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सऊदी अरब को लेकर हाल ही में एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने सऊदी अरब में आ रहे सामजिक परिवर्तन की तारीफ की है और उसे लोकतंत्र और सामाजिक समानता की तरफ तेजी से बढ़ता हुआ देश बताया है। स्वामी ने ट्विटर लिखा के आश्चर्यजनक है लेकिन मुझे लगता है कि सऊदी अरब सामाजिक रुप से तेजी से लोकतंत्र और लैंगिक समानता की तरफ बढ़ रहा है। हालांकि यह अभी तक पूरी तरह से नहीं बल्कि व्यवस्थित रूप से इस की ओर बढ़ रहा है।
उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कमेंट किए। दर्शन कोशिया (@dgkoshiya) नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि सऊदी अरब के पास अब कोई रास्ता बचा नहीं है। अब वह कट्टरवाद की छवि से बाहर निकल कर एक लोकतंत्र वाली छवि पूरी दुनिया में बनाना चाहता है। कोई भी देश कब तक केवल क्रूड ऑयल बेचकर अपना काम का चला सकता है?
डॉ.आर.के.मित्रा (@Dr.RK Mitra) ने ट्वीट कर कहा कि वहां पर बिल्कुल भी कट्टरवाद नहीं है। किसी भी आतंकवादी संगठन से कोई खतरा नहीं है ना ही वहां पर कोई भी मल्टी पार्टी सिस्टम है। वहां के शासक अपने नागरिकों को अच्छी जीवन शैली देने की कोशिश कर रहे हैं। यह एक स्वागत योग्य कदम है, लेकिन इसकी भारत से तुलना नहीं होनी चाहिए।
प्रीतम (@PSarbadiya) नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा के आप ने सच कहा मोहम्मद बिन सलमान की लीडरशिप में सऊदी अरब में बदलाव हो रहा है सऊदी अरब इजरायल जैसे देशों के साथ भी संबंध स्थापित कर रहा है।
मोहम्मद ए खलील (@khaleeltrs) ने कमेंट करते हुए कहा कि आपने सही कहा सर, लेकिन इसी समय पर हमारा देश सरकार की नीतियों के कारण तानाशाही की तरफ बढ़ रहा है। वह हमारे देश और लोगों के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है।