आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह लगातार तिहाड़ जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल को परेशान किए जाने का मुद्दा उठा रहे हैं। संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल को भी उनसे नहीं मिलने दिया जा रहा है। आप नेता ने ताजा बयान जारी करते हुए आरोप लगाया है कि तिहाड़ में बहुत कुछ गलत हो रहा है।
उन्होंने जेल में कैद एक कुख्यात आरोपी का ज़िक्र करते हुए कहा कि उसके परिवार को उससे जेल में मिलने दिया जाता है। संजय सिंह ने कहा–‘मेरा मूंह मत खुलवाओ, मैं 6 महीने जेल में रहकर आया हूं।’
क्या बोले संजय सिंह?
आप नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया कि जब अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने उनसे मिलने के लिए आवेदन किया तो उनसे कहा गया कि आप उनसे आमने-सामने नहीं बल्कि खिड़की के जरिए मिल सकती है। उन्हें सिर्फ खिड़की के जरिए मिलने की अनुमति दी जा रही है।
संजय सिंह ने कहा– “ऐसा अमानवीय व्यवहार क्यों… सीएम को अपमानित और हतोत्साहित करने के लिए ही यह अमानवीय काम किया गया है. मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि खूंखार अपराधियों को भी बैरक में मिलने की इजाजत है, लेकिन दिल्ली के तीन बार के सीएम को बीच में एक शीशे वाली खिड़की के जरिए अपनी पत्नी से मिलने की इजाजत दी जा रही है।”
‘लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है’
संजय सिंह ने कहा–“आज लड़ाई लोकतंत्र और संविधान को बचाने की है। मैं पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध करूंगा कि वे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के अधिकारों को न छीनें, जो संवैधानिक, लोकतांत्रिक, कानूनी और जेल नियमों के तहत गारंटीकृत हैं। प्रेस वार्ता के दौरान आप नेता ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्ली समकक्ष से मिलने के अनुरोध को रद्द करने की भी बात कही।