आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने सरकारी एजेंसियों पर सवाल उठाते हुए एक प्रवर्तन निदेशालय का एक आंकड़ा साझा किया है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि बीते 14 सालों में प्रवतर्न निदेशालय ने 16 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए हैं जिनमें से महज 15 मामलों में दोष साबित हुआ है। संजय सिंह ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा ये लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। 20 जुलाई की शाम को लगभग साढ़े चार बजे संजय सिंह ने शून्यकाल में ये प्रश्न उठाया। इस पत्र को संजय सिंह ने अपने ट्विटर पर भी साझा किया है।

केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय का बढ़ता दुरुपयोग विषय पर संजय सिंह ने राज्यसभा के प्रधान सचिव को पत्र लिखा। इस पत्र में संजय सिंह ने लिखा, ‘मान्यवर केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय का बढ़ता दुरुपयोग और विपक्षी नेताओं पर इसकी एकतरफा कार्रवाई, एजेंसी की कार्य प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हैं। मोहदय केंद्रीय एजेंसी द्वारा दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और विपक्ष के नेताओं पर मनमाने ढंग से केस दर्ज किए जा रहे हैं।’

14 सालों में 16000 से ज्यादा केस, 15 में आरोप सिद्ध

संजय सिंह ने आगे कहा, ‘पिछले 14 सालों में प्रवर्तन निदेशालय ने 16000 से भी ज्यादा केस दर्ज किए और केवल 15 लोगों पर ही आरोप सिद्ध कर सकी। केंद्रीय जांच एजेंसियों का बढ़ता दुरुपयोग लोकतंत्र के लिए एक बड़ा खतरा है, जिस पर व्यापक चर्चा होना अति आवश्यक है। कृपया शून्यकाल के दौरान मुझे अपनी बात रखने की अनुमति प्रदान करें।’

34 आप विधायकों पर 140 मुकदमें, 72 में क्लीन चिटः संजय सिंह

इसके पहले संजय सिंह ने एबीपी न्यूज को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था,’केंद्र सरकार की एजेंसियों ने हमारे 34-34 विधायकों को पकड़कर जेल में डाला उन पर 140 मुकदमे लगाए जिनमें से 72 में उनको न्यायालय से क्लीन चिट मिल गई। दिल्ली पुलिस को इनमें से कई मामलों में फटकार मिली। सत्येंद्र जैन के ऊपर सीबीआई और ईडी ने कई मामले एक साथ चलाए।

सीएम दफ्तर पर सीबीआई का छापाः संजय सिंह

मुख्यमंत्री के दफ्तर पर सीबीआई का छापा पड़ा, जिसमें राजेंद्र कुमार जी सीएम के प्रमुख सचिव को गिरफ्तार किया गया। उनको अपमानित किया गया, गालियां दी गईं पिछले सात साल से वो सस्पेंड हैं आज तक उनके खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला और कोई मामला नहीं बना उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई का छापा हुआ आज तक कुछ नहीं निकला, कैलाश गहलोत के घर सीबीआई का छापा हुआ, कह दिया हमारे पास कोई साक्ष्य नहीं है।’

महंगाई पर केंद्र सरकार पर बोला हमला

संजय सिंह ने महंगाई और जीएसटी को लेकर सरकार पर हमला बोला। संजय सिंह ने कहा, ‘महंगाई से जनता की कमर टूट गई है लेकिन इस सरकार ने कार्पोरेट टैक्स घटाकर के एक लाख पैंतालिस हजार करोड़ का घाटा देश को लगाया। मोदी जी ने अपने पूंजीपति मित्रों का 11 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिया लेकिन जब गरीब और आम आदमी की बात आती है तो आप उसके खाने-पीने की चीजों पर आप टैक्स लगा रहे हैं। दूध पर, दही पर, आटा पर, चावल पर जिस खुद नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि खाने-पीने की चीजों पर टैक्स खत्म हो जाएंगे आप फिर वही व्यवस्था लेकर आ रहे हैं।’

महंगाई पर चर्चा नहीं करना चाहती बीजेपी

संजय सिंह ने आगे कहा, ‘आज पूरा हिन्दुस्तान महंगाई से कराह रहा है संसद में हम लोगों ने 267 का नोटिस दिया कि महंगाई के मुद्दे पर चर्चा करवाई जाए तो आप चर्चा करवाने से भी भाग रहे हैं। बीजेपी सदन में महंगाई पर चर्चा नहीं करना चाहती है क्योंकि इनकी असलियत कुल जाएगी। मोदी जी ने जनता का जो पैसा अपने पूंजीपति मित्रों को दिये गये कर्ज के तौर पर माफ किया है, वो उसे वापस ले आएं सब अपने आप ठीक हो जाएगा।’