महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। महायुति गठबंधन को बड़ी जीत हासिल हुई है तो वहीं महाविकास आघाड़ी की करारी हार हुई है। चुनावी नतीजों पर शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने महाविकास आघाड़ी की हार के पीछे पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ को जिम्मेदार ठहराया है।

महाराष्ट्र नरेंद्र मोदी और अमित शाह को वोट क्यों करेगा?- संजय राउत

संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “महाराष्ट्र के जो नतीजे आए हैं, बहुत चौंकाने वाले हैं। किसी की कोई लहर नहीं थी, किसी को ऐसे नतीजे की उम्मीद नहीं थी। महाराष्ट्र नरेंद्र मोदी और अमित शाह को वोट क्यों करेगा? महाराष्ट्र में पूरा चुनाव प्रचार नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ चला। इसलिए क्योंकि उन्होंने यहां के उद्योग को गुजरात शिफ्ट कर दिया।”

संजय राउत ने आगे कहा, “क्या लोगों ने उन्हें वोट दिया? महाराष्ट्र में किसानों की हत्या हुई। महाराष्ट्र में बेईमानी हो रही है। किसी ने मोदी जी को वोट दिया कि वह हमारा रोजगार क्यों छीन रहे हैं?

यूपी उपचुनाव हार के बाद मायावती ने कर दिया बड़ा ऐलान, बोलीं- जब तक इलेक्शन कमीशन…

महाराष्ट्र नतीजों के लिए चंद्रचूड़ जिम्मेदार- संजय राउत

चंद्रचूड़ पर बड़ा आरोप लगाते हुए संजय राउत ने कहा, “जो नतीजे आए, उसके लिए जिम्मेदार केवल पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ हैं। उन्होंने समय पर अपना निर्णय नहीं दिया, अपना जजमेंट नहीं दिया। 40 लोगों ने बेईमानी की थी। जिस पार्टी से चुनकर आए थे, वह जाकर दूसरी पार्टी की सत्ता में चले गए। आपकी जिम्मेदारी है संविधान की रक्षा करना। आपने अगर निर्णय दिया होता तो आगे कोई हिम्मत नहीं करता। आप खिड़की दरवाजे खुले रखकर वहां से रिटायर हो गए। अब कोई किसी भी तरीके से पार्टी बदल सकता है या सरकार अपनी पार्टी छोड़कर बना सकता है। इतिहास चंद्रचूड़ साहब को कभी माफ नहीं करेगा।”

महायुती को मिली है जबरदस्त जीत

बता दें कि महायुति गठबंधन को महाराष्ट्र में 234 सीटों पर जीत मिली है जबकि महाविकास आघाड़ी को केवल 50 सीटों पर जीत मिली है। महायुती में शामिल बीजेपी को 132, शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटों पर जीत मिली है।