Maharashtra Politics: मुंबई के बीएमसी चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की बड़ी जीत हुई, जबकि शिवसेना का ढाई दशकों का किला ध्वस्त हो गया। इसको लेकर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधा और सांकेतिक तौर पर डिप्टी सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को जयचंद तक बता दिया। इस पर अब संजय निरुपम ने संजय राउत पर पलटवार करते हुए उद्धव ठाकरे को ही जयचंद बता दिया है।
दरअसल, न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में शिवसेना नेता संजय निरूपम ने कहा, “अगर महाराष्ट्र की राजनीति में कोई ‘जयचंद’ है, तो वह उद्धव ठाकरे हैं। जिस तरह उन्होंने कांग्रेस और शरद पवार के साथ हाथ मिलाकर शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की हिंदुत्व विचारधारा को धोखा दिया, वह जयचंदी प्रवृत्ति है।
यह भी पढ़ें: बीएमसी में तो जीत गई बीजेपी लेकिन अमरावती में हार गए सीएम फड़नवीस के करीबी रिश्तेदार
हिंदुत्व की विचारधारा प्रेरित सरकार – संजय निरूपम
संजय निरूपम ने शिवसेना यूबीटी पर हमलावर होते हुए कहा कि इसी ‘जयचंदी’ प्रवृत्ति के कारण पूरी पार्टी उनके हाथों से फिसल गई। एकनाथ शिंदे साहसी और समर्पित शिवसैनिक हैं, जिन्होंने शिवसेना प्रमुख के विचारों के आधार पर शिवसेना को फिर से पटरी पर लाया और भाजपा के साथ हिंदुत्व की विचारधारा से प्रेरित सरकार बनाई।
यह भी पढ़ें: ‘यह दुख की बात है…’, BMC के चुनावी नतीजों पर आया राज ठाकरे का रिएक्शन
क्या बोले थे संजय राउत?
बता दें कि संजय राउत ने बीजेपी और सीएम देवेंद्र फड़नवीस को लेकर कहा था कि देवेंद्र फड़नवीस राज्य के मुख्यमंत्री हैं। मुख्यमंत्री होने के नाते उनके पास काफी संसाधन है। ये नहीं मानना चाहिए कि मुंबई में भाजपा जीती है। मामला बराबरी का रहा है… BMC के सदन में विपक्ष की ताकत सत्ताधारी दल के बराबर है… क्या करेंगे ये लोग? वे मुंबई का सौदा नहीं कर सकते। हर राज्य में हर पार्टी को तोड़कर, ‘जयचंद’ पैदा करके ही बीजेपी चुनाव जीतती है।
गौरतलब है कि बीएमसी चुनावों में बीजेपी ने 89 सीटें जीती थीं। सहयोगी शिवसेना ने 29 सीटें हासिल की हैं। 227 सदस्यीय बीएमसी में दोनों पार्टियों ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। दूसरी ओर विपक्ष में बैठी उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना यूबीटी को राजनीतिक तौर पर बड़ा झटका लगा है।
यह भी पढ़ें: मुस्लिम बहुल मालेगांव में बीजेपी को मिली सिर्फ 2 सीटें
