दिल्ली में भाजपा के पूर्व नेता संजय जोशी के नाम से लगे पोस्टर की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस पोस्टर में पाकिस्तान को रमजान की बधाई देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की आलोचना की गई है।
दीवार पर चस्पां पोस्टर में लिखा है, “पाकिस्तान और बांग्लादेश को देते हो रमजान की बधाई सुषमा, आडवाणी, संजय जोशी, राजनाथ, गडकरी, मुरली मनोहर जोशी, वसुंधरा के लिए मन में है खटाई।”
पोस्टर में नीचे लिखा है, “ना संवाद, ना मन की बात ,ना सबका साथ, ना सबका विकास फिर क्यों करे जनता आप पर विश्वास?” पोस्टर के सबसे ऊपर बाईं ओर नरेंद्र मोदी और उनके ठीक बगल में अमित शाह की तस्वीर है।
पोस्टर में दाईं ओर संजय जोशी की बड़ी तस्वीर है। जबकि निवेदक के तौर पर नीचे कई लोगों के नाम लिखे हैं। दिलचस्प बात यह है कि यह पोस्टर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और भाजपा के वरिषठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के आवासा के बाहर लगाए गए हैं।