मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी की शोभयात्रा पर पथराव के बाद हुई हिंसा पर कई न्यूज चैनलों पर डिबेट्स हो रही है। बता दें कि खरगोन की हिंसा में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। इसमें शिवम नाम का एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। जोकि पिछले 4 दिनों से इंदौर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है। बताया जा रहा है कि अभी वो बोलने की स्थिति में नहीं है। शिवम पर उस वक्त हमला हुआ जब वो अपने कुछ दोस्तों के साथ मंदिर में दर्शन करने जा रहा था।

वहीं खरगोन हिंसा को लेकर न्यूज 18 इंडिया चैनल पर हो रही एक डिबेट में शामिल राजनीतिक विश्लेषक संगीत रागी ने कहा, “मेरा मानना है कि दंगाइयों का धर्म होता है और कौन लोग दंगा करते हैं ये बताने की ज़रुरत नहीं है। पेरिस, लंदन में कौन बम फोड़ता है, क्या वहां भी आरएसएस व बजरंग दल के लोग थे?”

रागी ने दंगों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस का हाथ जेहादियों के साथ, इसलिए आज दुर्गति है। कांग्रेस अगर इनके खिलाफ खड़ी होती तो 75 साल के इतिहास में ऐसी चीजें, कट्टर इस्लाम जैसी खड़ी नहीं होती। लेकिन दुर्भाग्य है कि कांग्रेस ने अपनी राजनीतिक फसल के चलते ऐसे लोगों का सहारा लिया।”

संगीत रागी ने कहा, “हिंसा को लेकर एक बहुत बड़ा सवाल उठाया गया है कि आखिर शोभायात्रा मुस्लिम इलाकों से क्यों निकाली गई? अगर ऐसा करना गलत है तो कल अगर हिंदू भी यह कहना शुरू कर दे कि आपके जुलूस, अजान से हम भड़कते हैं, और हम सड़कों पर आ जायें तो कैसी स्थिति होगी?”

बता दें कि मध्य प्रदेश के खरगोन में 10 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव किया गया। जिसके बाद आरोपियों के घरों पर जिला प्रशासन की तरफ से बुल्डोजर चलाया गया। इसके बाद से ही सियासत गरमाई हुई है। बता दें कि खरगोन हिंसा को लेकर स्थानीय प्रशासन का कहना है कि इस हिंसा मामले में अब तक 121 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

वहीं गुरुवार को भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “प्रदेश सरकार की नजर में सब बराबर हैं किसी भी जाति के हो या किसी भी धर्म के, लेकिन जो बदमाश और गुंडे हैं उनको सरकार नहीं छोड़ेगी। अगर किसी ने दंगा फैलाया तो मैं उसे नहीं छोडूंगा, दंगाईयों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।”