Sandeep Pathak Profile: आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक को राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) नियुक्त किया है। संदीप पाठक (Sandeep Pathak) इसी महीने पंजाब और गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव में AAP के चुनाव प्रभारी थे। इसके साथ ही पाठक को राजनीतिक मामलों की समिति के स्थाई आमंत्रित सदस्य भी बनाया गया है।

दिल्ली, पंजाब में जीत और गुजरात चुनाव में मिले वोट से राष्ट्रीय दर्जा मिलने को सफलता मान रही आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पद की जिम्मेदारी डॉ संदीप पाठक को सौंपी है। पंजाब और गुजरात में आप का संगठन मजबूत करने में संदीप पाठक का अहम रोल माना जाता है। पाठक पंजाब और गुजरात में चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के प्रभारी रहे और दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के जेल जाने के बाद डॉ. संदीप पाठक को हिमाचल प्रदेश का सहप्रभारी भी बनाया गया था।

संदीप पाठक (Sandeep Pathak) को बनाया गया AAP का राष्ट्रीय महासचिव

आप में शामिल होने के छह साल के भीतर संदीप पाठक पार्टी के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक बन गए हैं। अप्रैल 2022 में राज्यसभा के लिए चुने गए पाठक को मंगलवार को आप का राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) नियुक्त किया गया। वह पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था, राजनीतिक मामलों की समिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य भी होंगे।

IIT Delhi में रहे सहायक प्रोफेसर

आप नेता ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से हाई टेंपरेचर सुपरकंडक्टिंग मैटेरियल पर पीएचडी पूरी करने के बाद IIT दिल्ली में सहायक प्रोफेसर के रूप में काम किया है। संदीप पाठक छत्तीसगढ़ के निवासी हैं और किसान परिवार से आते हैं। मुंगेली में 4 अक्टूबर 1979 को जन्मे संदीप ने लोरमी के प्राइमरी स्कूल से पढ़ाई बिलासपुर में आगे की पढ़ाई की है। स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई के बाद रिसर्च के लिए पाठक हैदराबाद और पुणे गए और वहां से कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर भारत लौटे। इसके बाद उन्होंने दिल्ली आईआईटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में काम किया।

पाठक के करीबी लोगों का कहना है कि खुद को लाइमलाइट से दूर रखना उनके या पार्टी द्वारा अपनाई गई एक सोची समझी रणनीति नहीं है, बल्कि काफी हद तक उनका खुद का नेचर है। आप के एक कार्यकर्ता ने कहा, “कम से कम अब आपके पास उनकी एक तस्वीर है। पंजाब में उनकी संलिप्तता दिखाने वाली एक भी तस्वीर नहीं थी।”

संदीप पाठक (Sandeep Pathak) की डाटा पर अच्छी पकड़

एक अन्य आप पदाधिकारी ने बताया, “पहले पंजाब के प्रभारी के रूप में और फिर गुजरात में पाठक ने एक संघटन का फॉर्मूला तैयार किया। वह जमीन पर एक संगठनात्मक संरचना का निर्माण कर सकते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “एक वैज्ञानिक के रूप में उनकी पृष्ठभूमि के चलते संदीप की डाटा पर अच्छी पकड़ है। पाठक की सबसे बड़ी ताकत जनसांख्यिकी को समझना और स्थानीय राजनीतिक रुझानों और चेहरों को पहचानना है।” आप नेता ने कहा, “सीधे शब्दों में कहें, तो वह जानता है कि किस भूमिका को निभाने के लिए और उन्हें काम पर लाने के लिए सही लोगों को कैसे खोजना है।”