बिगबॉस फेम सना खान शादी के बाद इस्लामिक तौर तरीकों से अपनी जिंदगी गुजार रही हैं। पिछले साल नवंबर में सना ने ग्लैमर इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया था। उसके कुछ समय बाद उन्होंने गुजरात के एक मौलाना से शादी कर ली थी।
बॉलीवुड छोड़ने के बाद सना धार्मिक सभाओं में जाकर अपनी जिंदगी के किस्से अन्य महिलाओं के साथ साझा किया करती हैं और उन्हें बताती हैं कि किस तरह दौलत-शौहरत से भरी दुनिया को छोड़कर उन्होंने मिल्लत को चुना है। ऐसे ही एक वीडियो में सना खान ने बताया कि एक वक़्त था जब उनके पति उन्हें बहन-बहन कहकर पुकारा करते थे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
सना ने कहा, “आप यकीन नहीं मनोंगे अनस मुझे शुरुआत में बहन बुलाते थे। आज भी जब में यह सोचती हूं तो मुझे हंसी आती है। वो मुझे दावत की नीयत से मिले थे और सोचते थे कि एक अगर कोई इंडस्ट्री से सही रास्ते पर आ जाती है तो शायद और बहनों का फायदा हो जाए।”
सना ने आगे कहा, “वो मुझे जब भी मिला करते थे तो जी बहन.. हां बहन,जी बहन, जी बहन, कहकर बात करते थे और मैं भी हां. जी… जी.. मौलाना जी, क्या पता था कि ये मेरे हमसफर बन जाएंगे।” सना खान ने इसी वीडियो में बताया कि जब मेरी मुलाकात अनस से दुबई में हुई तो मैं उनके साथ 2 घंटे बैठी थी। जिसके बाद हमारी मुलाकात का सिलसिला शुरू हो गया और हमने शादी करने का फैसला लिया।
सना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। बिग बॉस से मशहूर हुईं अभिनेत्री सना खान अपने शौहर मुफ्ती अनस सैयद के साथ वेकेशंस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं।
बता दें इस्लामिक विद्वान मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर सना खान सुर्खियों में हैं। कलीम सिद्दीकी को एटीएस टीम ने धर्मांतरण के मामले में मेरठ से गिरफ्तार किया है। मौलाना ने पूछताछ में धर्मांतरण को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। वहीं सना खान के साथ भी मौलाना कलीम सिद्दीकी का नाम जोड़ा जा रहा है।

