उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव समाजसेविका की भूमिका में अक्सर सक्रिय नजर आती हैं। वहीं एक इंटरव्यू में अपर्णा यादव ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ भी की थी। उन्होंने खुद को गौ प्रेमी बताते हुए कहा था कि किसी पार्टी को यह फैसला लेने का अधिकारी नहीं है कि मैं गौ प्रेमी रहूं या नहीं।
सीएम योगी का विशेष सम्मान करती हूं: अपर्णा यादव ने इंटरव्यू में खुद के गौ प्रेमी होने पर कहा था, “गोवंश हमारी सनातन परंपरा और संस्कृति का अहम हिस्सा है। इसको राजनीति से जोड़ना, ठीक नहीं है।” योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए अपर्णा ने कहा था कि मैं सीएम योगी का विशेष सम्मान करती हूं। इसलिए नहीं कि वो यूपी के सीएम है, बल्कि इसलिए वो एक बड़े महंत हैं। उनके ऊपर ईश्वर की कृपा है कि राज्य के मुख्यमंत्री बन गए हैं।
अपर्णा यादव कोरोना काल में योगी सरकार के प्रबंधन की सराहना कर चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि कोरोना काल में योगी जी ने जो भी किया है वो तारीफ के काबिल है। बता दें कि अपर्णा यादव कई मौकों पर योगी सरकार की तारीफ कर चुकी हैं। हालांकि यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा और सपा के बीच मुख्य मुकाबला होगा।
बता दें कि अक्टूबर में एबीपी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में अपर्णा यादव ने मोदी सरकार और योगी के कार्यकाल को लेकर कहा था कि एक आम नागरिक होने के नाते भाजपा सरकार के कुछ फैसले मुझे पसंद आए हैं। उनके द्वारा जनहित में लिए गए फैसले काफी अच्छे साबित हुए हैं।
उन्होंने योगी आदित्यनाथ को लेकर कहा था कि मुझे नहीं पता था कि वह एक दिन वह मुख्यमंत्री बन जाएंगे। उनके मुख्यमंत्री बनने से मुझे बेहद खुशी हुई। वह भी गायों से प्रेम करते हैं और मैं भी। उनकी जानवरों के प्रति जो संवेदना है, वह उनके जीवन में भी दिखती है।