हाल के दिनों एक न्यूज चैनल में बहस के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को लेकर तीखी नोकझोंक हुई। वल्लभ ने आरोप लगाया कि मोदी 2.0 सरकार बनने के 100 दिन बाद देश में मंदी आ गई। इसके जवाब में जब संबित पात्रा ने कहा कि मोदी सरकार आने वाले पांच वर्षों में देश की अर्थव्यवस्था पांच ट्रिलियन डॉलर तक लेकर जाएगी। इस पर कांग्रेस प्रवक्ता ने तपाक से पूछ लिया कि वो बताएं की पांच ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं। पात्रा इसका जवाब नहीं दे पाए और कांग्रेस प्रवक्ता रातोंरात इंटरनेट पर छा गए।

दिलचस्प है कि पांच ट्रिलियन वाली जोड़ी मंगलवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते एबीपी न्यूज के कार्यक्रम में एक बार फिर आमने सामने थी। इस दौरान संबित पात्रा ने पिछली डिबेट में उनके खिलाफ कांग्रेस प्रवक्ता को मिली बढ़त पर भरपूर तारीफ की। उन्होंने कहा कि दशकों बाद कांग्रेस को अच्छा प्रवक्ता मिला। इसके लिए कांग्रेस को बहुत शुभकामनाएं। पात्रा ने कहा, ‘मैं एक प्रस्ताव भी देता हूं कि गौरव वल्लभ को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। उन्हें ट्रिलियन, बिलियन, लाख और 100 में कितने जीरो होते हैं सबका ज्ञान है। वैसे भी मेरी लड़ाई गौरव वल्लभ से नहीं है। वो अच्छे व्यक्ति है। मेरी प्रियंका गांधी से है जिन्होंने देश को लूटने का काम किया है।’

खास बात है कि पात्रा ने कांग्रेस प्रवक्ता की तारीफ करते हुए उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष बनने को कहा तो गौरव वल्लभ ने यहां भी उनके इस जवाब पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘भाई (पात्रा) ने ट्रिलियन-मिलियन की तैयारी कर ली और मुझे अच्छा लगा कि उन्होंने मेरी तारीफ की। मैं मानता हूं कि आप कपिल शर्मा से अच्छे एक्टर हो सकते हैं। जैसे आपने मुझे बोला कि मैं कांग्रेस… मैं मानता हूं जैसे आपने मुझे मेरी पार्टी का अध्यक्ष माना। मुझे अच्छा लगा और गर्व हुआ। मैं भी पात्रा को आज एक उपाधि देता हूं कि वो हास्य एक्टर कपिल शर्मा से अच्छा कर सकते और रात को नौ से साढ़े नौ के बीच एक प्रोग्राम चालू किया जाए ‘लाइव संबित पात्रा शो।’

इसी शो में भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि वो बताएं कि 3.25 करोड़ लोगों की नौकरी कैसे गईं। मानसेर में ताले लगे हैं। दो महीने के अंदर अकेले मानेसर 35 हजार लोगों की नौकरी चली गई। रोजगार खत्म हो रहे हैं। इसलिए मोदी देश की जनता से माफी मांगें।

यहां देखें पूरा वीडियो-