Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर जमकर बवाल देखने को मिला और उपद्रवियों ने हिंसा का खूब तांडव मचाया। पुलिस पर पत्थरबाजी करने से लेकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने तक की जुर्रत करने वालों के खिलाफ अब योगी सरकार सख्त हो गई है और यह तय किया गया है कि नुकसान की सारी वसूली पत्थरबाजों से ही की जाएगी।

बता दें कि संभल में हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत हुई थी और कई पुलिसवाले समेत आम लोग घायल हुए थे। उपद्रवियों ने गाड़ियों में आग लगाने से लेकर जमकर पत्थरबाजी की थी। एक तरफ जहां अब हालात सामान्य हो रहे हैं तो अब दूसरी ओर योगी प्रशासन पत्थरबाजों और उपद्रवियों की तलाश जारी है।

आज की बड़ी खबरें

सार्वजनिक जगहों पर लगेंगे उपद्रवियों के पोस्टर

योगी सरकार द्वारा यह तय किया गया है कि पत्थरबाजों और उपद्रवियों के पोस्टर्स सार्वजनिक जगहों पर वॉन्टेड की तरह लगाए जाएंगे। इसके अलावा जो उपद्रवी पकड़ में नहीं आएंगे, उनके ऊपर इनाम घोषित किया जाएगा। यह स्पष्ट संकेत हैं कि संभल हिंसा मामले के आरोपियों को, योगी प्रशासन बिल्कुल भी बख्शने वाला नहीं हैं।

संभल में अब कैसी है स्थिति?

पहले भी वसूली के लिए अध्यादेश ला चुकी है सरकार

बता दें कि यूपी सरकार पहले भी उपद्रवियों के खिलाफ दंगे और हिंसा में नुकसान वसूली और पोस्ट का अध्यादेश जारी कर चुकी है। गौरतलब है कि हाल ही में कोर्ट ने संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया था। इसको लेकर जब सर्वे हुआ तो हिंसा भड़क उठी। इसमें लोगों ने खूब उपद्रव मचाया।

सपा का गढ़ माना जाता है संभल, मुलायम सिंह भी दिखा चुके हैं ताकत

जारी है पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन

इन आरोपियों ने पुलिस पर पथराव किया और सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया। अब इस मामले में एक्शन हो रहा है और मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिए गए हैं। पुलिस ने जानकारी दी है कि अभी तक 100 आरोपियों की पहचान हो चुकी हैं और 27 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया है कि मामले में दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है।

हिंसा के बाद सामान्य हो रही स्थिति

पुलिस ने इस हिंसा के मामले में 12 FIR दर्ज की है, और 14 से लेकर 72 साल के लोगों को आरोपी बनाया है। बता दें कि हिंसा के बाद अब शहर में स्थिति सामान्य हो गई है और जिले स्कूल-कॉलेज और बाजार भी खुलने लगे हैं। हालांकि किसी भी तरह की फेक न्यूज से बचाने के लिए अभी इंटरनेट को बंद ही रखा गया है। संभल से जुड़ी हर एक खबर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।