Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में नवंबर 2024 में हुई हिंसा को लेकर यूपी पुलिस (UP Police) लगातार ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है। पुलिस ने हिंसा के बाद फरार हुए एक आरोपी को दिल्ली के सीलमपुर से गिरफ्तार किया है, जिसका नाम सलीम है। ये वही सलीम है, जिसने संभल के सीओ अनुज चौधरी पर गोली चलाई थी।

जानकारी के मुताबिक, संभल में हिंसा के बाद सलीम दिल्ली के सीलमपुर इलाके में छिपा हुआ था, जिसकी लीड पुलिस को मिल गई थी। सलीम की गोली की वजह से ही संभल में सीओ अनुज चौधरी के अलावा एसपी केके विश्नोई भी घायल हुए थे।

आज की बड़ी खबरें

पुलिस के कारतूस लूटकर हुआ था फरार

सीलमपुर से सलीम की गिरफ्तारी को लेकर यूपी पुलिस ने बताया है कि उसके पास से एक तमंचा 5 कारतूस और खोखे मिले हैं, जिन्हें अपने कब्जे में ले लिया गया है। सलीम पुलिस से कारतूस लूटकर फरार हो गया था। इस पर 7 आपराधिक केस दर्ज हैं। इन केसों में हत्या के प्रयास से लेकर लूट, गौकशी के अपराध शामिल हैं। हिंसा के वक्त का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें भी सलीम देखा गया था।

संभल की पुलिस चौकी को लेकर क्या बोले ओवैसी?

संभल हिंसा के दौरान हुई थी फायरिंग

गौरतलब है कि 24 नवंबर को शाही जमा मस्जिद के अंदर सर्वे के दौरान, आसपास के इलाके में और नखासा थाना इलाके के हिंदूपुर खेड़ा में हिंसा हुई थी। इस हिंसा के दौरान एसपी केके विश्नोई भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे थे, तो उस दौरान एक घर की छत से एसपी पर फायरिंग हुई थी। सीओ अनुज चौधरी भी एसपी के साथ थे और फायरिंग के चलते उन्हें भी गोली लगी थी।

दिल्ली से ही गिरफ्तार हुआ था तिल्लन

यूपी पुलिस ने पहले फायरिंग करने वाले आरोपी तिल्लन को दिल्ली से गिरफ्तार किया था, उसे पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके से उठाया था। उसके पास से भी तमंचा और कारतूस मिले थे। अब सलीम की गिरफ्तारी से पुलिस को एक और सफलता मिली है। संभल से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।