उत्तर प्रदेश के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने ‘गैर कानूनी धर्मांतरण कराने वाले गिरोह’ को संचालित करने के आरोप में मेरठ से मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी पर समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद शफीकुर रहमान बर्क ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार “मुसलमानों को निशाना बना रही है।’’ आम आदमी पार्टी के नेता अमानुल्लाह खान ने कहा “उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले अब मशहूर इस्लामिक स्कॉलर मौलाना कलीम सिद्दीकी साहब को गिरफ्तार किया गया है। मुसलमानों पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है। इन मुद्दों पर सेक्युलर पार्टियों की खामोशी भाजपा को और मजबूती दे रही है। यूपी चुनाव जीतने के लिए बीजेपी आखिर और कितना गिरेगी?”
इसको लेकर टीवी चैनल आज तक के डिबेट में एंकर चित्रा त्रिपाठी ने जब राजनीतिक विश्लेषक विशाल मिश्रा से पूछा तो उन्होंने कहा कि जब सब कहते हैं कि सभी धर्म एक है तो धर्मांतरण का मुद्दा क्यों उठता है और वह भी पैसे देकर कराया जाता है। 2014 में समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब ऐसी घटनाओं को लेकर कोई जांच क्यों नहीं कराई गई। तब सपा सरकार ने कोई जांच नहीं कराई। इस पर सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि “टीवी में क्या आंय बांय सांय बोलने आ जाते हो…, कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे यूपी के योगी जी और चले आए सपा के बारे में बोलने।”
एंकर ने भाजपा के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी से पूछा तो उन्होंने कहा कि “इनकी पृष्ठभूमि देख लीजिए तो खुदबखुद तस्वीर साफ हो जाएगी। जब दिल्ली में सीएए और एनआरसी के खिलाफ दंगा हुआ, तब आम आदमी पार्टी के नेता अमानुल्ला खान की किस कदर संलिप्तता थी, उसको देख लीजिए। इनके ऊपर पुलिस की कार्रवाई भी हुई। वो आज आकर बनने लगे हैं मुस्लिमों के सबसे बड़े पैरोकार। पहले तो आम आदमी पार्टी यह स्पष्ट करे कि उनके मंत्री और सांसद अयोध्या में जाकर दर्शन करते हैं, वो उनका असली चेहरा है या अमानुल्ला खां असली चेहरा हैं।”
बोले, “समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर रहमान जिनका ताल्लुक तो तालिबान से है। तालिबान की शिक्षाओं के हिकमतयार हैं। यही तो है जिनका बयान था कि तालिबान आजादी की लड़ाई लड़ा है। इसका मतलब इनका अंदरूनी फितरत यह है जो तालिबान के साथ हो रहा है। इसलिए इनको दर्द है।”
बीएसपी के प्रवक्ता एमएच खान ने कहा कि धर्मांतरण का मुद्दा बीजेपी वाले उठाते हैं, वे बताएं कि कब, कहां और किसको विदेशी फंड मिला। किस मस्जिद के पास पैसा आया। इस पर बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि एसआईटी जांच कर रही है और एक-एक पैसे का हिसाब मिलेगा। एक-एक प्वाइंट पर जानकारी दी जाएगी।