कांग्रेस टूलकिट मामला बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का पीछा नहीं छोड़ रही है। इसी मुद्दे पर एक टीवी डिबेट के दौरान सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा पर भड़क गए। सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने टीवी डिबेट के दौरान ही भाजपा प्रवक्ता से कहा कि अरे पात्रा जी शर्म करो, मेडिकल किट से लेकर ब्लैक फंगस किट भी खोज लो, वो तो आप नहीं ढूंढ पाते हो।

दरअसल आजतक न्यूज चैनल पर आयोजित टीवी डिबेट के दौरान एंकर अंजना ओम कश्यप ने सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया से संबित पात्रा के टूलकिट वाले ट्वीट को लेकर सवाल पूछा. इस सवाल के जवाब में सपा प्रवक्ता ने संबित पात्रा से कहा कि जैसे आप ये दुनियाभर की किट खोज लेते है वैसे ही कोरोना किट, ब्लैक फंगस किट, राशन किट,फाइनेंसियल किट व बच्चों की पढाई के लिए एजुकेशन किट खोज लेते तो जनता का भला हो जाता। लेकिन आप ऐसी किट खोजोगे जिससे आपका राजनीतिक  भला हों। इसलिए संबित पात्रा आप थोड़ी सी शर्म करो।

आगे अनुराग भदौरिया ने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा पर भड़कते हुए कहा कि नदी में लाशें तैर रही है,  जानवर नोचकर खा रहे है, आप उसके लिए भी कोई किट खोजकर लाओ। आगे अनुराग भदौरिया ने कहा कि आप जिम्मेदारी लीजिए कि आपके गलत निर्णय की वजह से गांव – गांव में कोरोना फैला है। आप लोग केवल हवा हवाई बातें बातें करते है। इस दौरान सपा प्रवक्ता ने यह भी कहा कि बीजेपी ने लोगों पर एफआईआर करने के लिए एक अलग से डिपार्टमेंट खोल लिया है। साथ ही उन्होंने डिबेट के दौरान ही भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा से कहा कि आप बोलने से पहले थोड़ा सोच भी लिया करें।

बता दें कि पिछले दिनों भाजपा प्रवक्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक डॉक्यूमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा था कि ये कांग्रेस पार्टी के द्वारा बनाया गया टूलकिट है। कांग्रेस पार्टी इस टूलकिट के सहारे प्रधानमंत्री मोदी को बदनाम करना चाहती है। हालांकि भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के उस ट्वीट को ट्विटर ने मैनिपुलेटेड मीडिया घोषित कर दिया था। ट्विटर के द्वारा मैनिपुलेटेड मीडिया घोषित का मतलब होता है कि उस ट्वीट में शेयर किए गए फोटो या वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है या उसकी प्रमाणिकता संदेह के घेरे में है। संबित के ट्वीट को मैनिपुलेटेड मीडिया घोषित करने से नाराज होकर केंद्र सरकार ने आनन फानन में ट्विटर को नोटिस जारी कर दिया।