लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर आज समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने रात में अचानक अपने प्रत्याशियों की एक नई लिस्ट जारी की है। पार्टी ने दो सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है लेकिन उसमें से एक सीट ऐसी है, जिससे पार्टी ने अपना प्रत्याशी बदला है।। पार्टी ने आगरा और मेरठ दोनों ही सीटों अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं। पार्टी के इस कदम के चलते यह भी सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या सपा में सबकुछ ठीक चल भी रहा है या नहीं।
बता दें कि सपा ने मेरठ लोकसभा सीट से अतुल प्रधान को टिकट दिया है। इतना ही नहीं, पार्टी ने आगरा लोकसभा सीट से सुरेश चंद कदम को अपना प्रत्याशी बनाया है। ये दोनों ही प्रत्याशी नए हैं। बता दें कि एक दिन पहले 31 मार्च को ही पीएम मोदी ने मेरठ से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की थी।
बता दें कि इससे पहले सपा ने डॉ. महेंद्र नागर का टिकट काटकर राहुल अवाना को प्रत्याशी बनाया था। इसके विपरीत सोमवार 1 अप्रैल 2024 को अचानक रात में फिर से सपा ने मेरठ की सीट पर अपने प्रत्याशी बदल दिए हैं। इसे पार्टी में नई उठा-पटक के तौर पर देखा जा रहा है।
प्रत्याशी को लेकर स्थानीय स्तर पर नाराजगी की चर्चा
गौरतलब है कि इससे पहले सपा ने मेरठ से भानु प्रताप सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया था। भानु प्रताप सिंह के टिकट कटने का कयास काफी समय से लगाए जा रहे थे। सूत्र बताते हैं कि सपा प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह को लेकर मेरठ के शीर्ष नेताओं के बीच सहमति नहीं बन पा रही थी। इसके चलते ही उनका टिकट वापस लिया गया है।
एक अहम बात यह भी है कि मेरठ में बीजेपी ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान सपा के बाद किया था। पार्टी ने यहां मशहूर रामायण सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल को अपना प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में सपा ने भी अपना उम्मीदवार बदल दिया है।
अतुल प्रधान मेरठ की सरधना सीट से विधायक हैं और अतुल प्रधान की पत्नि सीमा प्रधान निकाय चुनाव में मेयर का चुनाव लड़ चुकी हैं।
