Maharashtra News: समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी द्वारा महा विकास अघाड़ी गठबंधन से अपनी पार्टी के बाहर निकलने की बात कहने के एक दिन बाद शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि वह कभी-कभी बीजेपी की बी टीम की तरह बर्ताव करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा हिंदुत्व स्पष्ट है। हमने यह कभी भी नहीं कहा कि हम हिंदुत्वादी नहीं है। हमारा हिंदुत्व घर में चूल्हा जलाने वाला हिंदुत्व है। हमारा हिंदुत्व ‘हृदय में राम और हाथ को काम’ के बारे में है।

उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना यूबीटी के विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘मैं मुंबई की समाजवादी पार्टी पर ज्यादा बयान नहीं देना चाहता हूं। वो कभी-कभी बीजेपी की बी टीम की तरह बर्ताव करते हैं। अखिलेश यादव अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। लेकिन प्रदेश में उनके कुछ नेता बीजेपी की मदद करते हैं। इस चुनाव में भी उन्होंने कैसे किसकी मदद की, यह सभी को पता है। मैं इस विषय पर ज्यादा बात नहीं करना चाहता हूं। मैं यह कहना चाहता हूं कि कल का जो ट्वीट है वो हम पहले भी करते आए हैं। शिवसेना का हिंदुत्व वो स्पष्ट है। हमने कभी नहीं कहा कि हम हिंदुत्ववादी नहीं है। हमारा हिंदुत्व घर का चूल्हा जलाने वाला हिंदुत्व है। हमारा हिंदुत्व ‘हृदय में राम और हाथ को काम’ के बारे में है।’

क्या है पूरा मामला

अब इस पूरे मामले की बात करें तो यह शिवसेना यूबीटी के विधायक मिलिंद नार्वेकर की टिप्पणी से जुड़ा हुआ है। बाबरी मस्जिद के विध्वंस की तारीफ करते हुए उद्धव ठाकरे के निजी सहायक और एमएलसी मिलिंद नार्वेकर ने पिछले दिन एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे, उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे की फोटो थी। यह बाबरी विध्वंस को लेकर थी। मिलिंद नार्वेकर ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मुझे उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने ऐसा किया।’ इस पोस्ट की वजह से समाजवादी पार्टी भड़क गई।

पोस्ट के बाद भड़की समाजवादी पार्टी

सपा के राज्य प्रमुख अबू आजमी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘अगर एमवीए में कोई भी ऐसी भाषा बोलता है, तो बीजेपी और उनके बीच क्या अंतर है। हमें उनके साथ क्यों रहना चाहिए। कांग्रेस को यह तय करना होगा कि क्या वह ऐसे व्यक्ति के साथ गठबंधन कर सकती है जो इस तरह की बातें करता है।’ उन्होंने कहा कि हमने अपनी बात अखिलेश यादव तक पहुंची दी है। बाबरी विध्वंस हमारे लिए ब्लैक डे है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…