UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। प्रयागराज में सपा के कई बड़े मुस्लिम नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। यह सभी नेता कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। पार्टी छोड़ने के बाद इन नेताओं ने अखिलेश यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इन नेताओं का कहना है कि अल्पसंख्यकों से जुड़े मामले में अखिलेश खामोश हैं। अतीक अहमद की हत्या के बाद भी अखिलेश खामोश ही रहे। इन नेताओं का दावा है कि अभी कई और नेता सपा का हाथ छोड़ने वाले हैं।

अतीक अहमद की हत्या से लगा झटका?

सूत्रों का कहना है कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद अखिलेश यादव की चुप्पी से मुस्लिम नेता नाराज हैं। अल्पसंख्यकों से जुड़े कई अन्य मामलों में भी सपा प्रमुख की ओर से वैसी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई जैसी पहले ऐसे मुद्दों पर आती रही है। इसका असर निकाय चुनाव में भी समाजवादी पार्टी के नजीतों पर देखने को मिला था। एक तरफ अखिलेश यादव पार्टी के वोट बैंक को बढ़ाने के लिए लगातार दौरे पर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कई नेताओं के एक साथ पार्टी छोड़ने से सपा को बड़ा झटका लगा है।

अखिलेश यादव पर लगाए बड़े आरोप

कांग्रेस में शामिल हुए नेताओं ने समाजवादी पार्टी पर कई आरोप लगाए हैं। इन नेताओं ने सपा पर अल्पसंख्यकों की उपेक्षा का आरोप लगाया है। सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव रहे मोहम्मद सैफ ने आरोप लगाया है कि सपा में अल्पसंख्यकों के लिए कोई जगह नहीं है। समाजवादी पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल पूर्व सपा नगर सचिव जमाल अफजल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश में सभी वर्गों का ध्यान रखती है। वह राहुल गांधी की पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुवाई में पार्टी को आगे बढ़ाने का काम रहेंगे। उन्होंने यहा भी कहा कि सपा के कई नेता उनके संपर्क में हैं और जल्द वह भी कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे।