कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने पाकिस्‍तान यात्रा के दौरान मोदी सरकार की जमकर खिंचाई की। उन्‍होंने इस्‍लामाबाद में कहा, ‘भारत सरकार ने दक्षिण एशिया में शांति बनाए रखने के लिए पाकिस्‍तान के अमन के पैगाम का उचित जवाब नहीं दिया।’ पाकिस्‍तानी अखबार ‘द एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून’ ने खुर्शीद के हवाले से लिखा है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी नए हैं और स्‍टेट्समैन कैसे बना जाता है, यह उनको सीखना है। 1947 के बाद से अब तक दुनिया कई बड़ी समस्‍याओं का समाधान निकाल चुकी है, लेकिन भारत-पाकिस्‍तान आज भी वहीं खड़े हैं।’ खुर्शीद ने इन्‍टॉलरेंस के मुद्दे पर कहा, ‘नरेंद्र मोदी को उन लोगों से बात करने की आदत नहीं है, जो उनसे अलग विचार रखते हैं।’

इस्लामाबाद के जिन्ना इंस्टीट्यूट में गुरुवार शाम दिए भाषण में खुर्शीद ने कबाइली इलाकों में आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए पाकिस्‍तान की प्रशंसा भी की। जिन्ना इंस्टीट्यूट हर साल अलग-अलग टॉपिक पर सेमिनार कराता है। इस बार भारत से सलमान खुर्शीद को बुलाया गया था। उनके बयान को पाकिस्‍तान के लगभग सभी अखबारों ने जगह दी है।

पाकिस्‍तानी अखबार ‘डेली टाइम्‍स’ ने पेज नंबर 3 पर ‘Indian govt unsure on Pakistan policy: ex-FM’ हेडलाइन के साथ सलमान खुर्शीद के बयान को जगह दी है। इसमें खुर्शीद के हवाले से लिखा गया है कि भारत की नई सरकार पाकिस्‍तान नीति को लेकर असमंजस में है। मोदी सरकार उम्‍मीदों पर खरी नहीं उतर पा रही है। खुर्शीद ने कहा कि पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ की यह दूर की सोच थी कि वह मई 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान से दिल्ली आए थे। नवाज का यह बेबाक फैसला उनकी हिम्मत को दिखाता है, लेकिन मोदी सरकार ने उन्‍हें समझा नहीं।

सलमान खुर्शीद, बीजेपी, नरेंद्र मोदी, पीएम मोदी, भाजपा, पाक आर्मी, जिन्‍ना इंस्‍टीट्यूट, मोदी सरकार, खुर्शीद पाकिस्‍तान, Salman Khurshid, India ignoring Pakistan, overtures for peace, pakistani media, narendra modi, pm modi, nawaz sharif, kashmir, pak army, Jinnah Institute, India Pakistan, congress, bjp, modi sarkar
पाकिस्‍तानी अखबार ‘द डेली टाइम्‍स’ ने सलमान खुर्शीद के बयान को पेज नंबर तीन पर जगह दी है।

Read Also:

आज से बदल गए रेलवे के कई नियम, कैंसिलेशन चार्ज हुआ डबल, पर कई सुविधाएं भी हुईं शुरू 

लंदन में पीएम: गार्डियन में अनीश कपूर ने लिखा- भारत में हिंदू तालिबान का राज, मोदी विष्‍णु के अवतार