Salman Khan House Firing Case: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग मामले में दो संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने इन दोनों संदिग्धों को नवी मुंबई से दबोचा है। क्राइम ब्रांच की टीम दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
14 अप्रैल (रविवार) को सलमान खान के घर के बाहर सुबह 4:55 बजे दो बाइक सवार हमलावरों ने पांच गोलियां दागी थीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए केस को क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिन दो लोगों को क्राइम ब्रांच की टीम ने हिरासत में लिया है, वो फायरिंग करने वालों के स्थानीय समर्थक थे। इन्होंने ही शूटर्स की मदद की थी।
अंदेशा है कि सलमान खान के घर की रेकी करने में दोनों फरार शूटर्स की मदद इन्हीं लोगों ने की थी। हालांकि, क्राइम ब्रांच इनसे पूछताछ कर रही है और पुष्टि होने पर ही दोनों को गिरफ्तार भी किया जाएगा।
इस केस में पुलिस को फायरिंग करने और करवाने वाले को लेकर पुख्ता जानकारी मिल चुकी है। फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेन्स गैंग के अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली है। वहीं, सलमान के घर के बाहर फायरिंग करने वाला शूटर विशाल उर्फ कालू है, जो रोहित गोदारा गैंग से ताल्लुक रखता है।
सलमान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों हमलावरों की तस्वीरें सामने आईं। एक हमलावर काली और सफेद टी शर्ट में नजर आ रहा है, जबकि दूसरा लाल टी शर्ट में है। इसके साथ ही 29 फरवरी 2024 का भी एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जो हरियाणा के रोहतक के एक ढाबे का है।
इसमें नजर आ रहे शूटर कालू का चेहरा मुंबई में सलमान के घर के सामने से मिले सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे शख्स के चेहरे से मिल रहा है। यह संभावना जताई जा रही है कि कालू उर्फ विशाल राहुल ने ही सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की है।
अनमोल बिश्नोई ने ली फायरिंग की जिम्मेदारी
इससे पहले रविवार को एक फेसबुक पोस्ट में अमेरिका में छिपे बैठे गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने कबूल किया था कि सलमान खान के घर पर फायरिंग लॉरेन्स बिश्नोई गैंग ने ही पुरानी दुश्मनी के चलते करवाई है। शुरुआत में पुलिस ने भी इस फेसबुक पोस्ट को सीरियसली नहीं लिया, लेकिन जैसे ही सीसीटीवी फुटेज के जरिए शूटर्स के चेहरे सामने आए तो पूरी कहानी से पर्दा उठ गया।
कौन है कालू?
कालू, राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा का खास शूटर है। रोहित गोदारा, लॉरेन्स गैंग से जुड़ा है। कालू ने पिछले दिनों रोहतक के एक स्क्रेप कारोबारी सचिन गोदा की हत्या की थी जिसकी सीसीटीवी फुटेज और हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला पोस्ट भी सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ था। गुरुग्राम के रहने वाले कालू ने 10वीं तक पढ़ाई की है। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें फायरिंग और बाइक चोरी जैसे मामले भी शामिल हैं।