जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चेनाब नदी पर बने सलाल डैम के गेट एक बार फिर खोल दिए गए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में हो रही भारी बारिश की वजह से सलाल डैम में पानी का स्तर बढ़ गया था, इसके बाद सलाल डैम के गेट खोल दिए गए।
ANI की रिपोर्ट में बताया गया है कि अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को नदियों के किनार से दूर रहने और सेफ्टी संंबंधी निर्देशों का पालन करने की एडवाइजरी जारी की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में बारिश की वजह से चेनाब नदी का जल स्तर बढ़ने की वजह से बग्लिहार हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट ओवर फ्लो हो रहा था।
आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया था। इसके बाद से भारत द्वारा पाकिस्तान को सिंधु जल प्रणाली के अंतर्गत आने वाली नदियों में पानी के डेटा शेयर नहीं किया जा रहा है। इस वजह से पाकिस्तान बेहद चिंतित है और लगातार भारत से सिंधु जल संधि पर चर्चा की गुहार लगा रहा है। हालांकि भारत की तरह से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि ‘पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते’।
लोगों से नदियों से दूर रहने की अपील
डोडा – किश्तवाड़ – रामबन रेंज के DIG श्रीधर पाटिल ने ANI से बातचीत में कहा कि आपने चेनाब नदी के जलस्तर में वृद्धि नोटिस की होगी। डोडा जिले में कुछ लोगों के जान गंवाने की बात सामने आई है। लोगों को नदियों से फिलहाल दूर रहना चाहिए। पानी का स्तर बहुत ज्यादा है। अपनी जान खतरे में न डालें।
क्या है सिंधु जल संधि?
साल 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच साइन की गई सिंधु जल संधि भारत और पाकिस्तान के बीच छह नदियों (सिंधु, झेलम, चेनाब, रावी, ब्यास और सतलुज) के जल बंटवारे पर केंद्रित है। इन नदियों में से पूर्वी नदियों- रावी, ब्यास और सतलुज का पानी भारत के हिस्से में आया है जबकि पश्चिमी नदियों सिंधु, झेललम और चेनाब के पानी ज्यादातर हिस्सा पाकिस्तान को मिला।
इस संधि के तहत भारत ने चेनाब नदी पर सलाल और बग्लिहार डैम जैसे हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट्स बनाए हैं। ये “रन-ऑफ-द-रिवर” (ROR) प्रोजेक्ट्स हैं, जिसका मतलब है कि वे बड़ी मात्रा में पानी को मोड़ते या संग्रहित नहीं करते, लेकिन फिर भी प्रवाह के स्तर के सावधानीपूर्वक मैनेजमेंट की जरूरत होती है, खासकर मानसून के मौसम के दौरान।
Indus Water Treaty: भारत ने नहर के जरिए यमुना को कनेक्ट करने का बनाया प्लान