जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। बारिश की वजह से न सिर्फ इन दोनों राज्यों बल्कि पंंजाब के कई इलाके भी बाढ़ से प्रभावित हैं। जम्मू-कश्मीर के भदरवाह में आधी रात भारी बारिश के बाद आई तेज बाढ़ में कई घरों और मंदिरों टूटने की खबर है, यहां प्रशासन  लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जा रहा है।

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में एक स्थानीय गणेश कुमार ने बताया, “सुबह करीब 2:30 से 3 बजे के बीच एक जोरदार आवाज सुनाई दी। थोड़ी देर बाद बहुत सारा मलबा गिरा और हमारे घर की सारी चीजें टूट गईं। किसी तरह हमने अपनी जान बचाई। मेरा पूरा घर खराब हो गया है। अभी हम किसी और के घर पर रह रहे हैं…”

आइए आपको बताते हैं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और पंंजाब में बारिश और बाढ़ से जुड़े पांच अपडेट

  1. जम्मू में भारी बारिश और तवी नदी के उफान से बाढ़ ने कई घरों और दुकानों को नुकसान पहुंचाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बेलिचरणा इलाके में 35 घर और 6 दुकानों को नुकसान पहुंचा है। ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के बाद चेनाब नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है, इसके चलते रियासी में सलाल डैम के सभी गेट खोल दिए गए हैं।
  2. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। उधमपुर के जखेनी से श्रीनगर की ओर जाने वाले रास्ते पर जखेनी और चेनानी के बीच कई जगहों पर सड़क टूट गई है। नागरोता से भी किसी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी।
  3. चंडीगढ़ – मनाली हाईवे अभी भी बंद है। इसकी मरम्मत का काम अभी भी चल रहा है। इस हाईवे पर कल शाम 8.45 बजे बनाला में भूस्खलन हुआ। हिमाचल के कुल्लू जिले में भारी बारिश के कारण ब्यास नदी उफान पर है और हाईवे का एक हिस्सा बह गया है।
  4. पंजाब के पटियाला में डीसी ऑफिस में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। बुधवार को NDRF और BSF की टीमों ने गुरदासपुर जिले के दबुरी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में फंसे 381 छात्रों और 70 शिक्षकों के लिए बचाव अभियान चलाया। 
  5. भारतीय वायुसेना ने बुधवार गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक कस्बे से सेना के 38 और बीएसएफ के 10 जवानों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। रक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि एक बेहद अहम अभियान में, 38 सैन्यकर्मियों और 10 बीएसएफ कर्मियों को “खतरनाक परिस्थितियों” में बुरी तरह प्रभावित डेरा बाबा नानक क्षेत्र से सुरक्षित निकाला गया।

यह भी पढ़ें: ‘बाढ़ ने कोर्ट को भले डुबो दिया, न्याय नहीं डूबना चाहिए’, नाव में सवार होकर अदालत पहुंचे जज ताहिर खुर्शीद; देखें VIDEO