पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देकर चर्चाओं में आई नुपूर शर्मा के समर्थन में कई लोग आ गए हैं। अब हिंदू महासभा की महासचिव साध्वी अन्नपूर्णा ने उनका समर्थन करते हुए एआईएमआईएम पर हमला बोला है। साथ ही उन्होंने कानपुर हमले को लेकर कहा कि जुम्मे के दिन को तुमने आतंकवाद का दिवस बना दिया है।
एक टीवी डिबेट में बोलते हुए वह गुस्से में आ गईं और एआईएमआईएम पर हमला करते हुए कहा कि इतिहास गवाह है केरल की घटना हो या जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं का कत्लेआम हो, ये सारी की सारी तकरीरें दी जाती हैं जुमे की नमाज के बाद। डिबेट में मौजूद एआईएमआईएम के प्रवक्ता डॉ. अब्दुल मनन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि तुम जैसे लोग ही देते हैं तुम जैसे जो ठेकेददार हैं, तुम्हें किसी और का दर्द नहीं दिखता है। अभी भी तुम शांत नहीं हो।
उन्होंने कहा, “आप नुपूर शर्मा को फ्रिंज एलीमेंट बोलते हैं, कलेजे पर हाथ रखकर देखो कि तुम लोग हो कौन? जुमे की नमाज को तुमने आतंकवाद का दिवस बना दिया है। नुपूर शर्मा ने क्या गलत कहा, एक्शन का रिएक्शन दिया। जब तुम हमारे भगवान शंकर और हमारे देवी-देवताओं के बारे में बोलोगे तो पहले अपने अंदर झांककर देखो। अपने अंदर झांकों।” इस बीच एंकर ने साध्वी को टोकते हुए भाषा पर ध्यान देने और तू-तड़ाक करके बात करने से रोका।
इससे पहले, एआईएमआईएम के प्रवक्ता डॉ. अब्दुल मनन ने कानपुर हिंसा को लेकर कहा कि तीन दिन से आप लोग एक वर्ग विशेष को पकड़कर ढूंढ रहे हो कि कौन एआईएमआईएम का है और कौन पीएफआई का है और दूसरी तरफ आप नहीं देख रहे, जो 26 नाम हमने पढ़ें हैं उसमें पुलिस ने सारे एक संप्रदाय विशेष के लोगों का नाम जब्त किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस के परसेप्शन में जो लोग पत्थरबाजी कर रहे थे उनका नाम कहीं नहीं है। जो छतों से पत्थरबाजी हो रही थी, उनको नामजद नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि अगर जहर की खेती होगी तो जहर ही उगेगा। उन्होंने आरएसएस और बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि जब इन्होंने देश में जहर बोना शुरू किया, उसकी फसल उगी और वह फसल है नुपूर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल। उन्हीं की वजह से आज हमारे एंबेसडर को कतर में जाकर को कहना पड़ रहा है कि ये लोग फ्रिंज एलीमेंट हैं।
उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी का कोई कार्यकर्ता डकैती डालेगा तो क्या उसको बस पार्टी से निकाल दिया जाएगा, गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। यह कोई सजा हुई पार्टी से निकाल देना। उन्होंने कहा कि वैसे तो बीजेपी में सारे फ्रिंज एलीमेंट भरे हुए हैं। यह शर्म की बात है जब ओवैसी कह रहे थे तब नवीन जिंदल और नुपूर पर एक्शन नहीं लिया। इरान और कतर ने हमारे राजदूत को तलब किया तब आपने एक्शन लिया, यह शर्म की बात है।