प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में शामिल होने के लिए चीन गए थे। पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति से शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इसके बाद पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की। लेकिन पुतिन की पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गई है।

पुतिन ने पीएम मोदी से पर्सनल कार में की मीटिंग

जब SCO समिट से पुतिन द्विपक्षीय बैठक के लिए जा रहे थे, तब उन्होंने अपनी गाड़ी में बैठकर 10 मिनट तक प्रधानमंत्री मोदी का इंतजार किया। इसके बाद जब पीएम मोदी पहुंचे तो पुतिन और पीएम मोदी एक ही गाड़ी से द्विपक्षीय बैठक स्थल तक एक साथ गए। अब बड़ा सवाल उठा रहा है कि आखिर में पुतिन, पीएम मोदी को अपनी कार में क्यों ले गए? कहा जाता है कि जब दोनों स्थल पर पहुंच गए और उसके बाद भी 45 मिनट तक कार में ही बैठे रहे। यानी दोनों के बीच करीब 1 घंटे तक कार में गहन चर्चा हुई।

पूर्व राजनयिक ने किया खुलासा

पूर्व राजनयिक अजय बिसारिया ने जनसत्ता से बात करते हुए कहा, “देखिए जो SCO है वह एक प्लेटफार्म देता है। इसमें दो अहम द्विपक्षीय बैठक हुई। पहली भारत और चीन के साथ और दूसरी भारत और रूस के साथ। चीन के साथ तो पिछले 1 साल से सब कुछ चल रहा है, लेकिन भारत और रूस के बीच जो द्विपक्षीय बैठक हुई, वह एक तरीके से मिनी समिट रही।”

ट्रंप टैरिफ के बाद पहली बार मिले पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन, यूक्रेन युद्ध पर क्या हुई बात?

अजय बिसारिया ने आगे कहा, ” जो सबसे अहम मुलाकात रही, वह पीएम मोदी और व्लादिमीर पुतिन के बीच गाड़ी में थी, जो करीब 1 घंटे तक चली। रूस ऐसा इसलिए करना चाहता है ताकि इस बैठक में क्या बात हो रही है, यह किसी तीसरे व्यक्ति को ना पता चले और उसके बारे में कुछ भी बाहर ना आए। कार में मीटिंग 1 घंटे तक चली और उसमें कई संवेदनशील मामलों पर चर्चा हुई होगी।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी पुष्टि की कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन इसी साल दिसंबर में भारत की यात्रा पर आएंगे। पीएम मोदी ने यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने की दिशा में प्रयासों का स्वागत भी किया। पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से कहा कि भारत को उम्मीद है सभी पक्ष इस प्रक्रिया में रचनात्मक रूप से आगे बढ़ेंगे।