Mansa Devi Haridwar Stampede: उत्तराखंड के पवित्र शहर हरिद्वार में मौजूद मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ में छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। भगदड़ मुख्य मंदिर की ओर जाने वाले मंदिर के रास्ते की सीढ़ियों पर हुई। इस हादसे में घायल हुए एक व्यक्ति ने कहा कि अचानक बहुत भारी भीड़ हो गई थी और मैं गिर गया और मेरा हाथ टूट गया।

उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में भगदड़ में घायल हुए बिहार के शख्स ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘वहां पर बहुत ज्यादा भीड़ हो गई थी। इसी चक्कर में मैं वहां पर गिर गया और वहां पर बहुत आदमियों को नुकसान हो गया। मैं मनसा देवी जा रहा था। वहां पर अचानक बहुत ज्यादा भीड़-भड़का हो गया। भागदौड़ में सब आदमी गिर गए, इस दौरान, मैं गिर गया और मेरा हाथ टूट गया।’

एसएसपी ने क्या बताया?

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने इस हादसे पर जानकारी देते हुए कहा, ‘हमें 9 बजे पुलिस कंट्रोल के माध्यम से यह जानकारी मिली थी कि मनसा देवी मुख्य मार्ग में नीचे करीब कुछ लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी। तत्काल पुलिस बल द्वारा घायलों को अस्पताल लाया गया। करीब यहां पर 35 लोग लाए गए थे। इनमें से 6 लोगों की मौतों की पुष्टि हुई है। इसके पीछे का मुख्य कारण अभी तक जो सामने आया है। वहां पर मंदिर मार्ग में करीब 100 मीटर नीचे सीढ़ियों के पास में करंट लगने की अफवाह को लेकर ये भगदड़ हुई थी। इसके सटीक कारणों का हम लोग पता लगा रहे हैं। हम मामले की आगे की जांच कर रहे हैं।’

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़

बिजली के तार टूटने की अफवाह फैलाई – डीएम

डीएम मयूर दीक्षित ने कहा, ‘हमने तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से पाया कि किसी ने बिजली के तार टूटने की अफवाह फैलाई, जबकि घायलों या मृतकों को देखकर हमें ऐसा कोई संकेत नहीं मिला। हम जांच करेंगे कि किसने अफवाह फैलाई जिससे भगदड़ मची और कैमरों और अन्य माध्यमों की जांच के लिए मजिस्ट्रेट जांच बिठाई जाएगी। 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।’

मुख्यमंत्री धामी ने किया पोस्ट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। यूके एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस व अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।’ मनसा देवी से पहले इन जगहों पर भी मची है भगदड़, डरा रहा इस साल का आंकड़ा