कांग्रेस नेता और वायनाड के बर्खास्त सांसद राहुल गांधी के बयान को लेकर शुरू हुआ विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। वीर सावरकर पर बयान को लेकर भाजपा और शिवसेना पहले ही आपत्ति जता चुके हैं। अब महाविकास अघाड़ी गठबंधन में भी दरार दिखने लगी है। भाजपा और एकनाथ शिंदे गुट ने सावरकर का अपमान करने वालों के खिलाफ प्रदर्शन करने का आह्वान किया है।

महाराष्ट्र में निकाली जाएगी ‘वीर सावरकर गौरव यात्रा’

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी ‘वीर सावरकर गौरव यात्रा’ निकालेंगे। पार्टी का कहना है कि इसके जरिए वह लोगों को वीर सावरकर द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताएगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “वीर सावरकर पर राहुल गांधी के बयान की मैं निंदा करता हूं। उन्होंने देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऐसे वीरों के योगदान की वजह से ही भारत को आजादी मिली। हम राज्य में ‘वीर सावरकर गौरव यात्रा’ निकालेंगे।” उन्होंने आगे कहा, “उद्धव ठाकरे का कहना है कि वे वीर सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। जिस तरह बालासाहेब ठाकरे ने तत्कालीन केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर के पुतले को जूते से पीटा था, क्या उद्धव ठाकरे भी राहुल गांधी के साथ ऐसा ही करेंगे?” डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी राहुल गांधी के बयान की निंदा की है और कहा कि वीर सावरकर का अपमान करने वालों के खिलाफ हम प्रदर्शन करेंगे।

राहुल गांधी से मिलेंगे संजय राउत

राहुल गांधी के बयान पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने भी आपत्ति जताई है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह वीर सावरकर को अपना आदर्श मानते हैं और उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि महा विकास आघाड़ी (एमवीए) तीन दलों – शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) – का गठबंधन है, जिसे लोकतंत्र की रक्षा के लिए बनाया गया था और इसके लिए एकजुट होकर काम करना जरूरी था।

ठाकरे ने यह भी कहा कि जानबूझकर राहुल गांधी को उकसाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “सावरकर हमारे आदर्श हैं और उनका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमें अपने लोकतंत्र की रक्षा के लिए मिलकर लड़ना होगा। सावरकर ने 14 साल तक अंडमान जेल में अकल्पनीय यातनाएं झेलीं। हम केवल पीड़ाओं को पढ़ सकते हैं। यह बलिदान एक प्रतीक है।” ठाकरे ने कहा, “मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि हम अपने देश के लोकतंत्र और इसके संविधान को बचाने के लिए एक साथ आए हैं। हालांकि, आपको जानबूझकर उकसाया जा रहा है। यदि हम इस समय को व्यर्थ जाने देंगे तो लोकतंत्र का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा।”

इस बीच, शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि वह राहुल गांधी से इस मुद्दे पर बात करेंगे। उन्होंने राहुल गांधी के बयान को गलत बताते हुए कहा कि सावरकर हमारी प्रेरणा हैं। हमारी लड़ाई के पीछे छत्रपति शिवाजी और वीर सावरकर ही प्रेरणा हैं।

वीर सावरकर के पोते ने राहुल गांधी को दिया चैलेंज

राहुल गांधी के बयान को लेकर वीर सावरकर के पोते ने उन्हें चैलेंज किया है कि वो डॉक्यूमेंट दिखाएं, जिससे साबित हो कि सावरकर ने माफी मांगी थी। वीर सावरकर के पोते रणजीत सावरकर ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, “राहुल गांधी कह रहे हैं कि वो माफी नहीं मांगेंगे क्योंकि वो सवारकर नहीं हैं। मैं उन्हें चैलेंज देता हूं कि वो डॉक्यूमेंट्स दिखाएं कि सवारकर ने माफी मांगी थी। इसके उलट वह दो बार सुप्रीम कोर्ट से माफी मांग चुके हैं।”

क्या बोले थे राहुल गांधी

लोकसभा सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी ने शनिवार को कहा था कि वह गांधी हैं, सावरकर नहीं, माफी नहीं मांगेंगे। इस बयान के बाद, शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन में दरार दिखने लगी है।