राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) इस साल अपना 100वां वर्षगांठ मना रहा है। आरएसएस का गठन 27 सितंबर 1925 को किया गया था। उस दिन विजयदशमी थी। इसके बाद से हर साल विजयदशमी के दिन RSS अपनी वर्षगांठ मानता है। अगर हम कहें कि वर्तमान में आरएसएस का स्वर्णिम काल चल रहा है तो यह गलत नहीं होगा। आरएसएस को लोग संघ परिवार भी कहते हैं। देश में पिछले 11 साल से बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार है और इस सरकार में टॉप पोजीशन पर बैठे लोग RSS से जुड़े हुए हैं।

RSS के 100 साल

अगर हम देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर राज्यों के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों का जिक्र करें तो ज्यादातर RSS से ही संबंध रखते हैं। 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने महाराष्ट्र के गवर्नर सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है। एनडीए के पास अपने दम पर जीत हासिल करने के लिए पर्याप्त आंकड़ा है। ऐसे में राधाकृष्णन का उपराष्ट्रपति बनना तय माना जा रहा है। अगर 9 सितंबर को सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति बन जाते हैं तो उस पद पर भी आरएसएस से ही संबंध रखने वाले व्यक्ति स्थापित हो जाएगा।

उपराष्ट्रपति चुनाव का नंबर गेम, भाजपा के राधाकृष्णन को कितनी टक्कर दे पाएंगे कांग्रेस के सुदर्शन? जगदीप धनखड़ ने हासिल की थी रिकॉर्ड जीत

इसके बाद देश में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री, सड़क और परिवहन समेत केंद्र में अधिकतर मंत्री RSS के हो जाएंगे। यही नहीं अधिकतर राज्यों के गवर्नर और बीजेपी शासित सरकारों के ज्यादातर मुख्यमंत्री भी आरएसएस से ही संबंध रखते हैं।

यहां देखें पूरी लिस्ट

नामपदकिस संगठन से जुड़ाव
द्रौपदी मुर्मूराष्ट्रपति राष्ट्रसेविका समिति (आरएसएस के मार्गदर्शन से चलती)
सीपी राधाकृष्णनउपराष्ट्रपति उम्मीदवारआरएसएस
पीएम मोदीप्रधानमंत्रीआरएसएस
राजनाथ सिंह केंद्रीय रक्षा मंत्रीआरएसएस
अमित शाहकेंद्रीय गृह मंत्रीआरएसएस
नितिन गडकरीकेंद्रीय मंत्रीआरएसएस
शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्रीआरएसएस
ओम बिरलालोकसभा स्पीकरआरएसएस
मनोहर लाल खट्टरकेंद्रीय मंत्रीआरएसएस
धर्मेंद्र प्रधानकेंद्रीय मंत्रीआरएसएस
देवेंद्र फडनवीसमुख्यमंत्रीआरएसएस
मोहन चरण माझीमुख्यमंत्रीआरएसएस
भजनलाल शर्मामुख्यमंत्रीआरएसएस
पुष्कर सिंह धामीमुख्यमंत्रीआरएसएस
विष्णुदेव सायमुख्यमंत्रीआरएसएस
ओम माथुर गवर्नरआरएसएस
राजेन्द्र अर्लेकरगवर्नरआरएसएस
शिव प्रताप शुक्लगवर्नरआरएसएस

इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से भी आरएसएस की तारीफ की थी। वहीं इसी साल पीएम मोदी नागपुर में स्थित हेडक्वार्टर पर भी गए थे।