राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नए कार्यालय परिसर ‘केशव कुंज’ का आज दिल्ली में उद्घाटन किया जाएगा। कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन आज दोपहर 3 बजे के आसपास होगा। संघ प्रमुख मोहन भागवत इसका उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर संघ के प्रचारक और बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे। केशव कुंज के उद्घाटन में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। इसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शिरकत करेंगे।

उद्घाटन कार्यक्रम में संघ से जुड़े करीब 4000 लोग उपस्थित रहेंगे। आरएसएस कार्यालय में आज सुबह से शाम तक पूजा और उद्घाटन का कार्यक्रम है। करीब पांच लाख वर्ग फुट में फैले इस ऑफिस में टावर, ऑडिटोरियम, लाइब्रेरी, हॉस्पिटल और एक हनुमान मंदिर शामिल हैं। इस भवन का निर्माण सार्वजनिक दान से लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है।

केशव कुंज की विशेषताएं

सूत्रों के मुताबिक, केशव कुंज के पुनर्निर्माण पर करीब 150 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। ये खर्च संघ की विचारधारा को मानने वाले 75 हजार से अधिक लोगों के चंदा और योगदान से जुटाया गया है। इसके निर्माण में 8 साल से अधिक का समय लगा है। साइज के मामले में यह दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित भाजपा मुख्यालय से भी बड़ा है। ‘केशव कुंज’ में 12 मंजिला 3 टॉवर, करीब 300 कमरे और कार्यालय बनाए गए हैं. यहां करीब 270 गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था है।

पढ़ें- देशभर के मौसम का हाल

झंडेवाला स्थित आरएसएस के नए परिसर में आधुनिक टेक्नोलॉजी को प्राचीन वास्तुशिल्प के साथ मिलाकर बनाया गया है। गुजरात के आर्किटेक्ट अनूप दवे ने इसका डिजाइन तैयार किया है। कार्यालय में तीन टावर का नाम साधना, प्रेरणा और अर्चना रखा गया है। संघ कार्यालय में प्रवेश के साथ ही पहले टावर का नाम साधना, दूसरे टावर का नाम प्रेरणा और तीसरे टावर का नाम अर्चना रखा गया है। साधना संगठन के कार्यालयों के लिए समर्पित है, वहीं प्रेरणा और अर्चना को आवासीय परिसरों के रूप में डिजाइन किया गया है।

पिछले आठ सालों से आरएसएस किराए के मुख्यालय में काम कर रहा था

प्रेरणा और अर्चना टावरों के बीच एक बड़ी खुली जगह है, जिसमें एक सुंदर लॉन और आरएसएस संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार की एक मूर्ति है। पिछले आठ सालों से आरएसएस झंडेवाला स्थित उदासीन आश्रम से काम कर रहा था, जिसे उसने अपने मुख्यालय के नए निर्माण के लिए किराए पर लिया था। आरएसएस के एक पदाधिकारी ने बताया कि नागपुर और मध्य प्रदेश के बाद दिल्ली तीसरा स्थान है जहां आरएसएस ने अपना कार्यालय स्थापित किया है। पढ़ें- 150 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुआ RSS का नया मुख्यालय; BJP दफ्तर से भी भव्य है ‘केशव कुंज’