केरल के पलक्कड़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय समन्वय बैठक हो रही है। रविवार को बैठक का दूसरा दिन है। तीन दिनों तक यह बैठक चलेगी। इस बीच रविवार को बीजेपी की ओर से संगठन महासचिव बीएल संतोष वार्षिक रिपोर्ट पेश करेंगे। शनिवार को इस बैठक में बांग्लादेश में हिंदुओं के हालात और उनकी सुरक्षा पर एक रिपोर्ट पेश की गई थी।

कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

वहीं आज बीजेपी की तरफ से वार्षिक रिपोर्ट पेश की जाएगी। राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के कई मुद्दे भी चर्चा में शामिल किए गए हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद आरएसएस की यह पहली महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। इस बैठक में RSS के सहयोगी 32 संगठनों के 320 से अधिक पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं।

इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि लोकसभा चुनाव के बाद संघ की पहली बार कोई बड़ी बैठक हो रही है। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान संघ को लेकर काफी बयानबाजी हुई थी। ऐसे में यह बैठक काफी मायने रखती है।

‘सभी समुदायों की भावनाओं को ध्यान में रखेगा सेंसर बोर्ड…’, कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को अभी तक नहीं मिला CBFC सर्टिफिकेट

अगले साल RSS मनाएगा शताब्दी वर्ष

संघ की बैठक में बांग्लादेश में हो रही घटनाओं पर भी चर्चा होगी। अगले साल 2025 में आरएसएस अपना शताब्दी वर्ष मनाएगा। इस दौरान संघ पांच नई पहलों की शुरुआत भी करेगा। इनमें सामाजिक समरसता, परिवार जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, आत्मनिर्भरता और नागरिक दायित्व शामिल है। एक आरएसएस नेता ने कहा कि सामाजिक समरसता के तहत संगठन समाज में एकता और सामंजस्य को बढ़ाने की कोशिश संघ करेगा। उन्होंने कहा कि पारिवारिक जागरूकता के तहत संघ देखेगा कि कैसे परिवारों को मजबूत किया जा सकता है और वह राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं।

इस साल के अंत में महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं। जम्मू कश्मीर और हरियाणा के चुनाव का ऐलान भी हो चुका है। वहीं साल के अंत तक बीजेपी को अपना नया अध्यक्ष भी चुनना है। ऐसे में इन मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है।