पिछले कुछ दिनों में ‘लव जिहाद’ के कई मामले सामने आए हैं। वहीं अब इस मामले पर आरएसएस का बड़ा बयान सामने आया है। आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार (RSS leader Indresh Kumar) ने कहा कि अगर आप अपने पार्टनर से अपनी पहचान छुपाते हैं, तो ये प्यार हुआ या धोखा? आफताब ने पहले श्रद्धा की हत्या की थी और उसके बाद दिल्ली में हुई साक्षी की हत्या के बाद कई हिंदू संगठन लव जिहाद के मुद्दे को उठा रहे हैं। वहीं इंद्रेश कुमार ने प्यार के नाम पर हत्या की निंदा की है।
प्यार के नाम पर हत्या गलत: इंद्रेश कुमार
आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि प्यार के नाम पर हत्या हो रहा है। उन्होंने कहा, “अगर आप अपने पार्टनर से अपनी पहचान छुपाते हैं तो यह प्यार है या धोखा? आज प्रेम को बदनाम किया जा रहा है। भारत प्रेम की भूमि थी, है और रहेगी। लव के नाम पर हत्या और धर्मांतरण हो रहा है और लोगों ने इसे लव जिहाद बताया है। हम प्रेम के नाम पर धोखाधड़ी और हिंसा की निंदा करते हैं।”
इंद्रेश कुमार ने चार सवाल उठाए
आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने चार सवाल उठाए। उन्होंने पहला प्रश्न पूछा, “ऐसा क्या है कि लड़का या लड़की रात को दो बजे कहते हैं कि एक दूसरे के बिना जी नहीं सकेंगे। और ऐसी क्या घटना घटती है अगर कोई तीसरा बीच में नहीं आता है कि लड़के ने लड़की का कत्ल कर दिया। सच में यह प्यार है या वासना? देश को सोचना चाहिए।”
आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा, “दूसरी बात है लड़के और लड़की में प्रेम होता है भले वह किसी भी जाति या मजाक का हो। लेकिन प्रेम होने के बाद पता चलता है कि लड़के का मजहब दूसरा था। धोखे में रखकर प्रेम करना प्रेम है या फ्रॉड?”
आरएसएस नेता ने तीसरी बात कही, “हमारे हिंदुस्तान में कहा गया है कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर कराना। तो ऐसा क्या होता है कि जब दोनों को एक दूसरे के मजहब के बारे में पता चलता है तो लड़का कहता है कि अपना मजहब बदलो। अब यह सब छुपाना प्रेम है या मक्कारी है? आज लव के नाम वासना का व्यापार चल रहा है।”
आरएसएस नेता ने चौथी बात कही, “प्रेम को प्रेम ही रहना चाहिए। उसके नाम पर हिंसा, फ्रॉड, मक्कारी की हम निंदा करते हैं।”