राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने भारत और हिंदू शब्द को लेकर विवेचना की है। उन्होंने यह बात इंद्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र के एक कार्यक्रम के दौरान कही। इस भाषण का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। कृष्ण गोपाल ने कहा कि भारतीय और हिंदू शब्द वैचारिक रूप से समानार्थी हैं। हिमालय और भारतीय समुद्र के बीच रहने वाले लोगों को हिंदू नागरिक और हिंदू व्यक्ति कहा जाता है।

एक वीडियो में सामने आया भाषण: उन्होंने कहा, ‘‘यह सत्य है कि भारतीय और हिंदू शब्द में कोई बहुत बड़ा अंतर नहीं है। हालांकि, इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए कि भारत शब्द से भौगोलिक पहचान का बोध होता है। हालांकि, वैचारिक रूप से दोनों शब्द समान हैं।’’ आरएसएस सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल का यह भाषण कुछ समय पहले जारी हुए एक वीडियो में सामने आया, जिसमें वह आरएसएस के ही एक वरिष्ठ नेता मनमोहन वैद्य के साथ चर्चा कर रहे हैं। ‘ज्ञान श्रृंखला’ कार्यक्रम के तहत कई मुद्दों पर आधारित इस तरह के करीब 6-7 वीडियो इंद्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र (IVSK) द्वारा रिकॉर्ड किए गए हैं। साथ ही, इसी संगठन द्वारा जारी भी किए गए हैं।

National Hindi News, 19 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

विष्णु पुराण का किया जिक्र: वीडियो में कृष्ण गोपाल ने कहा कि हिंदू शब्द पिछले 1500 साल के दौरान देश में प्रसिद्ध हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘विष्णु पुराण में बड़ा सुंदर वर्णन है। हिमालय से लेकर और इंदु सरोवर तक, यह जो बीच में रहने वाला सारा समाज है, यह हिंदू समाज कहलाता था। हिमालय से लेकर के नीचे समुद्र तक जो समाज है, यह हिंदू समाज है और रहने वाला हिंदू नागरिक-हिंदू व्यक्ति है।’’

Bihar News Today, 19 June 2019: बिहार से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

भौगोलिक शब्द ज्यादा लगता है भारत: उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा, ‘‘कई बार ‘भारत’ शब्द भौगोलिक ज्यादा और आध्यात्मिक कम लगता है। हिंदू शब्द कहने से उसका आध्यात्मिक भाव गहरा होता जाता है।’’ कृष्ण गोपाल ने बताया कि जब भारतीय विदेश जाते हैं और वे कहते हैं कि वे भारत से आए हैं तो उन देशों में उन्हें विदेशी नागरिक के तौर पर देखा जाता है।

हिंदू कहने का यह असर: कृष्ण गोपाल के मुताबिक, ‘‘जब हम कहते हैं कि हम हिंदू हैं तो उन्हें (विदेशी नागरिक) लगता है कि हम उनके अपने लोग हैं। जब हम कहते हैं कि हम भारत से आए हैं तो लोग सोचते हैं कि हम एक देश से आए हैं और उसके नागरिक हैं। जब हम कहते हैं कि हम हिंदू हैं तो वे सोचते हैं कि हम एक विचारधारा, संस्कृति और आध्यात्मिक परंपराओं वाले लोग हैं। ऐसे में यह शब्द पूरी दुनिया में एक पहचान बन जाता है।’’

हिंदू कोड की भी दी जानकारी: कृष्ण गोपाल के मुताबिक, इस्लाम के आने से पहले देश में रहने वाले सभी लोगों के पूर्वज हिंदू कहलाते थे। हिंदू कोड बिल की बहस के दौरान डॉ. बीआर आंबेडकर ने भी कहा था कि जो लोग मुस्लिम, पारसी और यहूदी नहीं हैं, उन्हें हिंदू कहा जाएगा। आरएसएस के एक पदाधिकारी का कहना है कि कृष्ण गोपाल और मनमोहन वैद्य के बीच कई मुद्दों पर हुई बातचीत के वीडियो आरएसएस के विचार पेश करने के लिए रिकॉर्ड किए गए हैं।