Mohan Bhagwat on Pakistan: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत ने पाकिस्तान को लेकर अहम बयान दिया और कहा कि पाकिस्तान को भारत उकसावे का पूरी ताकत के साथ जवाब देगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को जवाब देना बेहद जरूरी है। इस दौरान ही संघ प्रमुख ने केंद्र सरकार को पाकिस्तान को हैंडल करने का फॉर्मूला भी बताया।
आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने पाकिस्तान को लेकर कहा कि दिल्ली को पाकिस्तान को उसी भाषा में जवाब देना चाहिए, जो कि वो समझता है। उन्होंने कहा कि एक दिन ऐसा आएगा कि जब इस्लामाबाद सीखेगा कि प्रतिस्पर्धा करने की अपेक्षा सहयोग करना ज्यादा बेहतर है।
पाकिस्तान को करारा जवाब देना होगा- मोहन भागवत
दरअसल, आरएसएस चीफ बेंगलरु में संघ की 100 साल की यात्रा नए क्षितिज शीर्षक नाम से आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पाकिस्तान को लेकर कहा कि हमें उनके बार-बार के प्रयासों के बारे में सावधान रहना होगा। हमें उन्हें करारा जवाब देना होगा, और उन्हें हर हाल में हराना ही होगा। भारत को पाकिस्तान को हर हमले का करारा जवाब देना होगा। उन्हें हर हाल में हराना होगा, और हर बार उन्हें इतना नुकसान पहुंचाना होगा कि उन्हें बाद में पछताना पड़े।
यह भी पढ़ें: जम्मू में आतंकियों के समर्थकों पर शिकंजा कस रही पुलिस, कई जगहों पर छापेमारी
पाकिस्तान होगा सोचने पर मजबूर
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने जोर देकर कहा कि इस तरह की लगातार प्रतिक्रियाएं अंततः पाकिस्तान को अपने रवैए पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर करेंगी। उन्होंने कहा कि जब ऐसा ही चलता रहेगा तो एक दिन पाकिस्तान समझ जाएगा। हम चाहते हैं कि वे इसे समझें और फिर हमारे एक बेहद शांतिपूर्ण पड़ोसी बनें। अपनी प्रगति के साथ हम भी उनकी प्रगति में योगदान देंगे।
शांति भंग करने वालों को मिलेगी सजा
मोहन भागवत ने आगे कहा कि भारत की हमेशा ‘शांतिपूर्ण मंशा’ रही है लेकिन यह पाकिस्तान है जिसे हमारे साथ शांति नहीं है। जब तक पाकिस्तान को भारत को नुकसान पहुंचाने से कुछ संतुष्टि मिलती रहेगी, वह ऐसा करता रहेगा। RSS प्रमुख ने आगे कहा कि भारत लड़ाई शुरू नहीं करेगा, लेकिन शांति भंग करने वालों को बिना सजा के नहीं छोड़ेगा।
यह भी पढ़ें: AAP ने 12 वार्डों के लिए किया उम्मीदवारों का ऐलान, जानिए किस-किस को मिला टिकट
