पीएम मोदी ने मंगलवार को अपने आवास पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों सहित शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। इस मीटिंग के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत पीएम मोदी से मिलने के लिए प्रधानमंत्री आवास पहुंचे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों सेना के प्रमुखों के साथ बैठक खत्म होते ही संघ प्रमुख पीएम आवास पहुंचे हैं। मोहन भागवत के साथ कुछ अन्य पदाधिकारी भी पीएमओ पहुंचे हैं। पीएम आवास में हुई हाईलेवल मीटिंग के बाद PM मोदी से RSS चीफ मोहन भागवत ने मंगलवार को मुलाकात की। हालांकि अभी इस मुलाकात का विषय सामने नहीं आ सका है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संबंध में यह मुलाकात हुई है।
पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग
वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कहा कि सशस्त्र बलों को पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय निर्धारित करने की पूरी छूट है। मोदी ने यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों सहित शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में सीडीएस जनरल अनिल चौहान भी शामिल हुए।
पढ़ें- प्रधानमंत्री आवास पर हाई लेवल मीटिंग के बाद क्या बोले PM नरेंद्र मोदी
आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प- प्रधानमंत्री
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, बैठक में मोदी ने कहा कि आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने सशस्त्र बलों की क्षमता में पूर्ण विश्वास व्यक्त किया। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा, “सशस्त्र बलों को हमारी जवाबी कार्रवाई के तरीके, लक्ष्य और समय के बारे में फैसला लेने की पूरी छूट है।”
यह बैठक पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारत द्वारा उठाए जाने वाले संभावित कदमों पर विचार किए जाने के बीच हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों और उनके आकाओं का पृथ्वी के अंतिम छोर तक पीछा करने और उन्हें उनकी कल्पना से परे कड़ी से कड़ी सजा देने का आह्वान किया है। देखें- हमले के बाद अब कैसा है पहलगाम का हाल?
वहीं, दूसरी ओर आरएसएस ने इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए इसे राष्ट्र की एकता और अखंडता पर हमला बताया है और इसके पीछे के लोगों को उचित सजा देने की मांग की है। संगठन ने कहा, “सभी राजनीतिक दलों और संगठनों को अपने मतभेदों से ऊपर उठकर इस आतंकी कृत्य की निंदा करनी चाहिए। सरकार को प्रभावित परिवारों को सभी आवश्यक राहत और सहायता सुनिश्चित करनी चाहिए और इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को उचित सजा सुनिश्चित करनी चाहिए।”
(भाषा के इनपुट के साथ)