हमले के बाद अब कैसा है पहलगाम का हाल?

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश है। लोग आतंकियों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग कर रहे है। (Source- PTI)

हमले के बाद अब कैसा है पहलगाम का हाल?

जम्मू कश्मीर में फरार तीन आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। सुरक्षा बल उधमपुर जिले के वन क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रहे हैं। इसके अलावा किश्तवाड़, कठुआ, राजौरी और पुंछ के इलाकों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। (Source- PTI)

हमले के बाद कैसा है पहलगाम का हाल?

सरकार ने कड़े फैसले लेते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले लिए हैं। जिसमें सिंधु जल संधि कोस्थगित करना, पाकिस्तानियों का वीजा रद्द करना, भारत में पाकिस्तानी दूतावास बंद करना, पाकिस्तानी नागरिकों और राजनयिकों को उनके देश वापस भेजना शामिल है। (Source- PTI)

हमले के बाद अब कैसा है पहलगाम का हाल?

पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिए जाने के बाद पाकिस्तानी नागरिकों का पंजाब के अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा चौकी मार्ग से स्वदेश लौटना जारी है। (Source- PTI)

हमले के बाद अब कैसा है पहलगाम का हाल?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकवादी हमले के घायलों और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने सेना के अस्पताल में घायल पर्यटकों से बातचीत की। (Source- PTI)

हमले के बाद अब कैसा है पहलगाम का हाल?

पहलगाम में हुई दुखद घटना के बाद गुरुवार को श्रीनगर एयरपोर्ट से कुल 10,090 यात्री रवाना हुए जबकि 4,107 यात्री पहुंचे। सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे के बीच श्रीनगर एयरपोर्ट से विभिन्न स्थानों के लिए कुल 110 उड़ानें संचालित हुईं। (Source- PTI)

हमले के बाद अब कैसा है पहलगाम का हाल?

उत्तर प्रदेश में 48 घंटे के दौरान 250 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों को अटारी सीमा से उनके देश भेज दिया गया। (Source- PTI)

हमले के बाद अब कैसा है पहलगाम का हाल?

लाहौर में अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को पाकिस्तान में 100 से अधिक भारतीय नागरिक अपने वतन के लिए रवाना हुए। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को और लोग भारत वापस जाएंगे। (Source- PTI)

हमले के बाद अब कैसा है पहलगाम का हाल?

भारत ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में मौजूद करीब 45 देशों के राजनयिकों को पहलगाम में हुए नृशंस आतंकवादी हमले और सीमा पार आतंकवाद से इसके संबंध के बारे में जानकारी दी। (Source- PTI)